ETV Bharat / state

संभल में गंगा नदी में डूबे 3 किशोर, एक को बचाया गया, दो लापता - Sambhal ganga river two teenagers drowning

संभल के हरीधाम बांध गंगा घाट पर नहाने के दौरान 3 किशोर गहरे पानी में डूबने लगे. शोरगुल की सूचना पर स्थानीय लोगों ने एक किशोर को बचा लिया. जबकि 2 किशोर गंगा नदी के गहरे पानी में डूबकर लापता हो गए.

रजपुरा थाना क्षेत्र
रजपुरा थाना क्षेत्र
author img

By

Published : May 8, 2023, 9:42 PM IST

पीएसी के जवान और परिजन ने बताया.

संभल: रजपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार को गंगा नदी में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां नदी में नहा रहे 3 किशोर गहरे पानी में जाकर डूबने लगे. शोरगुल सुनकर स्थानीय लोगों ने डूब रहे एक किशोर को बचा लिया. जबकि दो किशोरों की तलाश जारी है. दोनों लापता किशोरों के परिजनों में कोहराम मचा है.

रजपुरा थाना इलाके के हरीधाम बांध गंगा घाट पर जनपद अमरोहा के गांव ढेकला निवासी ऋषि पाल का परिवार ट्रैक्टर खरीदकर गंगा घाट पर नहाने पहुंचा था. इस दौरान गांव के कुछ लोग भी उनके साथ नहाने पहुंचे थे. हरीधाम बांध गंगा घाट पर सभी लोग नहा रहे थे. इसी दौरान ऋषि पाल के परिवार से 3 किशोर राजू, जितेंद्र और सचिन गंगा घाट के गहरे पानी में चले गए. जिससे तीनों किशोर गहरे पानी में डूबने लगे. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह एक किशोर सचिन को बचा लिया. जबकि देखते ही देखते 2 किशोर लापता हो गए. काफी खोजबीन के बाद भी दोनों किशोर का गंगा नदी में कहीं पता नहीं चला. ट्रैक्टर खरीदने की खुशियां पल भर में मातम में तब्दील हो गईं. परिजनों को रोते देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

सूचना पर रजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे दोनों किशोरों को ढूंढने की काफी कोशिश की. लेकिन दोनों ही किशोर का कोई पता नहीं चल सका. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए गाजियाबाद से पीएसी को बुलाया. पीएसी के जवान सुमित कुमार ने बताया कि देर शाम तक रेस्क्यू के बाद भी दोनों ही किशोर का कोई पता नहीं लग सका है. इसलिए रात होने पर रेस्क्यू को रोक दिया गया है. मंगलवार की सुबह दोबारा से रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा. हालांकि दोनों किशोर के परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है.

यह भी पढ़ें- मालिक के मरने के बाद भी वफादार कुत्ते ने नहीं छोड़ा साथ, चार घंटे तक शव उतारने की कोशिश करता रहा

पीएसी के जवान और परिजन ने बताया.

संभल: रजपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार को गंगा नदी में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां नदी में नहा रहे 3 किशोर गहरे पानी में जाकर डूबने लगे. शोरगुल सुनकर स्थानीय लोगों ने डूब रहे एक किशोर को बचा लिया. जबकि दो किशोरों की तलाश जारी है. दोनों लापता किशोरों के परिजनों में कोहराम मचा है.

रजपुरा थाना इलाके के हरीधाम बांध गंगा घाट पर जनपद अमरोहा के गांव ढेकला निवासी ऋषि पाल का परिवार ट्रैक्टर खरीदकर गंगा घाट पर नहाने पहुंचा था. इस दौरान गांव के कुछ लोग भी उनके साथ नहाने पहुंचे थे. हरीधाम बांध गंगा घाट पर सभी लोग नहा रहे थे. इसी दौरान ऋषि पाल के परिवार से 3 किशोर राजू, जितेंद्र और सचिन गंगा घाट के गहरे पानी में चले गए. जिससे तीनों किशोर गहरे पानी में डूबने लगे. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह एक किशोर सचिन को बचा लिया. जबकि देखते ही देखते 2 किशोर लापता हो गए. काफी खोजबीन के बाद भी दोनों किशोर का गंगा नदी में कहीं पता नहीं चला. ट्रैक्टर खरीदने की खुशियां पल भर में मातम में तब्दील हो गईं. परिजनों को रोते देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

सूचना पर रजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे दोनों किशोरों को ढूंढने की काफी कोशिश की. लेकिन दोनों ही किशोर का कोई पता नहीं चल सका. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए गाजियाबाद से पीएसी को बुलाया. पीएसी के जवान सुमित कुमार ने बताया कि देर शाम तक रेस्क्यू के बाद भी दोनों ही किशोर का कोई पता नहीं लग सका है. इसलिए रात होने पर रेस्क्यू को रोक दिया गया है. मंगलवार की सुबह दोबारा से रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा. हालांकि दोनों किशोर के परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है.

यह भी पढ़ें- मालिक के मरने के बाद भी वफादार कुत्ते ने नहीं छोड़ा साथ, चार घंटे तक शव उतारने की कोशिश करता रहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.