ETV Bharat / state

गंगाजल पर लगाया गया जीएसटी हटाए सरकार: सपा विधायक पिंकी यादव

सपा विधायक पिंकी यादव (SP MLA Pinky Yadav) ने गंगाजल पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने पर सरकार के निर्णय की आलोचना की है. उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि वह केंद्र सरकार को सद्बुद्धि दें.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 10:45 AM IST

संभल: केंद्र की मोदी सरकार ने गंगाजल की खरीदारी पर जीएसटी लगाने का निर्णय लिया है. जिसका समाजवादी पार्टी ने विरोध किया है. सपा विधायक पिंकी यादव ने गंगाजल पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने का सरकार के निर्णय को सरासर गलत बताया है. विधायक ने कहा कि यह भारत वासियों की आस्था पर चोट है. उन्होंने सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए भगवान से प्रार्थना की है कि वह सरकार को सद्बुद्धि दें.

  • आज समाचार पत्रों में ये खबर पढ़कर कि "भारत सरकार ने गंगाजल पर भी 18% GST लगा दिया" बड़ा दु:ख हुआ। अधिकांश भारतीय गंगा को मां का दर्जा देते हैं और इसके पवित्र जल से धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। ये फैसला भारत के जनमानस के लिए अस्वीकार्य है।

    मैं भगवान् से प्रार्थना करती हूँ कि सरकार…

    — Pinki Singh Yadav (@PinkiYadavMLA) October 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



असमोली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पिंकी यादव ने केंद्र सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जिस तरह से गंगाजल पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला किया है. यह बहुत ही दुखद है. उन्होंने कहा कि अधिकांश भारतीय गंगा को मां का दर्जा देते हैं और इसके पवित्र जल से धार्मिक अनुष्ठान करते हैं. यह फैसला भारत के जन मानस के लिए बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. लगातार 3 बार की विधायक पिंकी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट "एक्स" पर पोस्ट साझा करते हुए सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि भगवान सरकार को सद्बुद्धि दें, साथ ही भारतवासियों की आस्था पर चोट करने वाले इस फैसले को सरकार से तुरंत वापस लेने की मांग की है.

बता दें कि केंद्र सरकार ने अब गंगाजल की ऑनलाइन खरीदारी पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय लिया है. अब गंगाजल की ऑनलाइन खरीदारी पर 18 प्रतिशत जीएसटी देनी होगी. केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 में गंगाजल आपके द्वारा योजना शुरू की थी. इसका मकसद लोगों को आसानी से शुद्ध गंगाजल उपलब्ध कराना और डाकघर की आमदनी को बढ़ाना था. लेकिन अब सरकार ने गंगाजल की ऑनलाइन खरीदारी पर भी टैक्स लगा दिया है. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी की विधायक पिंकी यादव ने सरकार पर निशाना साधकर भगवान से सद्बुद्धि देने की बात कही है.

यह भी पढे़ं- विधान परिषद चुनाव को लेकर सपा ने की बैठक, जीत की रणनीति तैयार

यह भी पढे़ं- मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि को लेकर सपा हुई एक्टिव, हर जिले में इकट्ठा होंगे कार्यकर्ता

संभल: केंद्र की मोदी सरकार ने गंगाजल की खरीदारी पर जीएसटी लगाने का निर्णय लिया है. जिसका समाजवादी पार्टी ने विरोध किया है. सपा विधायक पिंकी यादव ने गंगाजल पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने का सरकार के निर्णय को सरासर गलत बताया है. विधायक ने कहा कि यह भारत वासियों की आस्था पर चोट है. उन्होंने सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए भगवान से प्रार्थना की है कि वह सरकार को सद्बुद्धि दें.

  • आज समाचार पत्रों में ये खबर पढ़कर कि "भारत सरकार ने गंगाजल पर भी 18% GST लगा दिया" बड़ा दु:ख हुआ। अधिकांश भारतीय गंगा को मां का दर्जा देते हैं और इसके पवित्र जल से धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। ये फैसला भारत के जनमानस के लिए अस्वीकार्य है।

    मैं भगवान् से प्रार्थना करती हूँ कि सरकार…

    — Pinki Singh Yadav (@PinkiYadavMLA) October 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



असमोली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पिंकी यादव ने केंद्र सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जिस तरह से गंगाजल पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला किया है. यह बहुत ही दुखद है. उन्होंने कहा कि अधिकांश भारतीय गंगा को मां का दर्जा देते हैं और इसके पवित्र जल से धार्मिक अनुष्ठान करते हैं. यह फैसला भारत के जन मानस के लिए बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. लगातार 3 बार की विधायक पिंकी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट "एक्स" पर पोस्ट साझा करते हुए सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि भगवान सरकार को सद्बुद्धि दें, साथ ही भारतवासियों की आस्था पर चोट करने वाले इस फैसले को सरकार से तुरंत वापस लेने की मांग की है.

बता दें कि केंद्र सरकार ने अब गंगाजल की ऑनलाइन खरीदारी पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय लिया है. अब गंगाजल की ऑनलाइन खरीदारी पर 18 प्रतिशत जीएसटी देनी होगी. केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 में गंगाजल आपके द्वारा योजना शुरू की थी. इसका मकसद लोगों को आसानी से शुद्ध गंगाजल उपलब्ध कराना और डाकघर की आमदनी को बढ़ाना था. लेकिन अब सरकार ने गंगाजल की ऑनलाइन खरीदारी पर भी टैक्स लगा दिया है. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी की विधायक पिंकी यादव ने सरकार पर निशाना साधकर भगवान से सद्बुद्धि देने की बात कही है.

यह भी पढे़ं- विधान परिषद चुनाव को लेकर सपा ने की बैठक, जीत की रणनीति तैयार

यह भी पढे़ं- मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि को लेकर सपा हुई एक्टिव, हर जिले में इकट्ठा होंगे कार्यकर्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.