संभलः प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला किया. बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा समुद्र है और नदियां समुद्र में ही समाती हैं. विपक्ष के पास कोई विकल्प नहीं है. विपक्ष नए-नए चेहरे लाता रहेगा. लेकिन, उनके पास कोई सक्षम चेहरा नहीं है.
गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष में भारतीय जनता पार्टी की सेंधमारी जारी है. बीजेपी में लगातार विपक्षी नेता शामिल होने का सिलसिला देखने को मिल रहा है. वहीं, प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सभी नदियां समुद्र में ही समाती हैं. इसके अलावा नदियों के पास कोई विकल्प नहीं होता. ठीक उसी तरह विपक्ष के पास क्या रखा है? विपक्ष के पास क्यों कुछ बचना चाहिए? उन्होंने कहा कि यह राजनीति है इसमें सभी अपने हिसाब से दांव चलते हैं.
प्रियंका गांधी को विपक्ष का चेहरा बनाने के सवाल पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि विपक्ष चेहरे ही लाते रहेंगे. विपक्ष के पास कोई सक्षम चेहरा नहीं है. पीएम मोदी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता. गौरतलब हो कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री पद के तौर पर चेहरा बनाने की मांग कर रहे हैं. इन सबके बीच गुलाब देवी ने कहा कि विपक्ष कितनी भी एकजुटता दिखा लें, 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा भारी मतों से चुनाव जीतेगी. एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ आज टटोलेंगे आगरा की नब्ज, करेंगे मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण