संभलः जीएसटी टीम ने छापेमारी कर कई फर्मों के दस्तावेज खंगाले. जीएसटी टीम की ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी शुरू है.
गुरुवार को जीएसटी की टीम ने बनिया ठेर थाना क्षेत्र के कस्बा जनेटा में एक इलेक्ट्रिकल और पाइप की फर्म पर छापा मारा. यहां जीएसटी की टीम ने दस्तावेज खंगाले. जीएसटी विभाग की इस छापामार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि छापे की कार्रवाई से संबंधित पूरी जानकारी अभी टीम ने नहीं दी है. टीम के अफसरों का कहना है कि जब तक छापे की कार्रवाई पूरी नहीं जाती तब तक वह कुछ भी नहीं कह सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः मैनपुरी में डिंपल यादव 2.88 लाख वोटों से जीतीं, सपाई जश्न में डूबे