ETV Bharat / state

सगाई के दूसरे दिन जीआरपी सिपाही को कार ने कुचला, शादी वाले घर में मातम - संभल की खबरें

संभल में जीआरपी सिपाही को कार ने कुचल दिया. इससे सिपाही की मौत हो गई. सिपाही की दो दिन पहले ही सगाई हुई थी.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 7:41 AM IST

संभलः जिले में तेज रफ्तार इनोवा कार ने सड़क किनारे खड़े जीआरपी सिपाही को रौंद डाला. हादसे में जीआरपी सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने लोगों की मदद से आरोपी चालक को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. जीआरपी सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दो दिन पूर्व ही जीआरपी सिपाही की सगाई हुई थी. सिपाही की मौत से घर पर कोहराम मच गया है.

जीआरपी सिपाही की सड़क हादसे में दुखद मौत का पूरा मामला बनियाठेर थाना इलाके के अकरौली तिराहे के पास का है. जनपद बरेली के थाना मीरगंज के गांव करनपुर निवासी 24 वर्षीय श्याम चौधरी की इसी साल सितंबर माह में संभल जिले की जीआरपी चंदौसी में तैनाती हुई थी.

बताते हैं कि शनिवार की रात्रि अपने चचेरे भाई नितिन चौधरी के साथ वह बाइक से बिलारी स्थित अपनी ममेरी बहन के घर गया था. देर रात श्याम चौधरी ड्यूटी के लिए वापस लौट रहा था, नितिन बाइक चला रहा था जबकि श्याम चौधरी पीछे बैठा था. अकरौली तिराहे के पास नितिन ने बाइक रोक दी और सड़क किनारे खड़ी कर टॉयलेट करने चला गया. श्याम चौधरी बाइक के पास खड़ा हो गया.

इसी दौरान चंदौसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने सड़क किनारे खड़े श्याम चौधरी को जोरदार टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसी बीच हादसा देख आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े. लोगों ने इनोवा चालक को पकड़कर पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

उधर श्याम चौधरी की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर इनोवा चालक होशियार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सगाई के दूसरे दिन ही मौत
श्याम चौधरी इससे पूर्व संभल जिले की केला देवी थाने में बतौर सिपाही तैनात था. बीती 14 दिसंबर को उसकी सगाई हुई थी. सगाई के दूसरे दिन ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं. बताते चलें कि मृतक श्याम चौधरी स्वभाव से मिलनसार था और सभी के प्रति उसका व्यवहार अच्छा था.



ये भी पढ़ेंः मोदी का बनारस दौरा : तमिल संगमम का शुभारंभ, बोले- काशी और तमिलनाडु का प्रेम अनूठा

ये भी पढ़ेंः बच्ची ने प्रशंसा में सुनाया गीत, जय मोदी-जय हिंदुस्तान... पीएम बोले-वाह...

संभलः जिले में तेज रफ्तार इनोवा कार ने सड़क किनारे खड़े जीआरपी सिपाही को रौंद डाला. हादसे में जीआरपी सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने लोगों की मदद से आरोपी चालक को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. जीआरपी सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दो दिन पूर्व ही जीआरपी सिपाही की सगाई हुई थी. सिपाही की मौत से घर पर कोहराम मच गया है.

जीआरपी सिपाही की सड़क हादसे में दुखद मौत का पूरा मामला बनियाठेर थाना इलाके के अकरौली तिराहे के पास का है. जनपद बरेली के थाना मीरगंज के गांव करनपुर निवासी 24 वर्षीय श्याम चौधरी की इसी साल सितंबर माह में संभल जिले की जीआरपी चंदौसी में तैनाती हुई थी.

बताते हैं कि शनिवार की रात्रि अपने चचेरे भाई नितिन चौधरी के साथ वह बाइक से बिलारी स्थित अपनी ममेरी बहन के घर गया था. देर रात श्याम चौधरी ड्यूटी के लिए वापस लौट रहा था, नितिन बाइक चला रहा था जबकि श्याम चौधरी पीछे बैठा था. अकरौली तिराहे के पास नितिन ने बाइक रोक दी और सड़क किनारे खड़ी कर टॉयलेट करने चला गया. श्याम चौधरी बाइक के पास खड़ा हो गया.

इसी दौरान चंदौसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने सड़क किनारे खड़े श्याम चौधरी को जोरदार टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसी बीच हादसा देख आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े. लोगों ने इनोवा चालक को पकड़कर पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

उधर श्याम चौधरी की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर इनोवा चालक होशियार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सगाई के दूसरे दिन ही मौत
श्याम चौधरी इससे पूर्व संभल जिले की केला देवी थाने में बतौर सिपाही तैनात था. बीती 14 दिसंबर को उसकी सगाई हुई थी. सगाई के दूसरे दिन ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं. बताते चलें कि मृतक श्याम चौधरी स्वभाव से मिलनसार था और सभी के प्रति उसका व्यवहार अच्छा था.



ये भी पढ़ेंः मोदी का बनारस दौरा : तमिल संगमम का शुभारंभ, बोले- काशी और तमिलनाडु का प्रेम अनूठा

ये भी पढ़ेंः बच्ची ने प्रशंसा में सुनाया गीत, जय मोदी-जय हिंदुस्तान... पीएम बोले-वाह...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.