ETV Bharat / state

संभलः झोपड़ी में लगी भीषण आग, दो पशुओं समेत अधेड़ महिला की मौत

यूपी के संभल में संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लग गई. झोपड़ी में सो रही एक अधेड़ महिला सहित दो पशुओं की मौत हो गई. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच चुकी है.

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 10:56 AM IST

Updated : Dec 30, 2019, 11:05 AM IST

etv bharat
मुआयना करती पुलिस

संभलः थाना गुन्नौर इलाके के गांव कादराबाद मे संदिग्ध परिस्थितियों मे झोपड़ी में आग लग गयी. आग इतनी विकराल थी कि चंद ही मिनटों में ही झोपड़ी में सो रही अधेड़ महिला सहित दो पशुओं की जान ले ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने औपचारिकता पूरी की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

झोपड़ी में लगी भीषण आग, दो पशुओं समेत अधेड़ महिला की मौत.

थाना गुन्नौर इलाके के गांव कादराबाद मे 4 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान है.यहां हड्डियों को गलाने वाली ठंड पड़ रही है, लोग ठंड से परेशान हैं, वहीं गांव में करण सिंह की झोपडीं में एक महिला सो रही थी और दो भैंस बंधी थी. सोमवार की भोर में अचानक भीषण आग लगने से झोपड़ी में सो रही महिला जलकर राख हो गई, वहीं दोनों भैसों की मौत हो गई. घर के मालिक करण से सिंह ने बताया कि कैसे क्या हुआ उनको समझ नहीं आ रहा है.

इसे भी पढे़ंः-गाजियाबाद: घर में हुआ शार्ट सर्किट, 5 बच्चों सहित 6 की मौत


भोर में आग लगने से गांव में हड़कंप मच गया लोगों ने आग सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जब तक मौके फायर बिग्रेड पहुंचती आग ने विकरालस रुप ले लिया और सब जलाकर राख कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आग लगने के कारणों की तहकीकात के साथ ही जान-माल के नुकसान का आकलन किया. बहरहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

संभलः थाना गुन्नौर इलाके के गांव कादराबाद मे संदिग्ध परिस्थितियों मे झोपड़ी में आग लग गयी. आग इतनी विकराल थी कि चंद ही मिनटों में ही झोपड़ी में सो रही अधेड़ महिला सहित दो पशुओं की जान ले ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने औपचारिकता पूरी की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

झोपड़ी में लगी भीषण आग, दो पशुओं समेत अधेड़ महिला की मौत.

थाना गुन्नौर इलाके के गांव कादराबाद मे 4 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान है.यहां हड्डियों को गलाने वाली ठंड पड़ रही है, लोग ठंड से परेशान हैं, वहीं गांव में करण सिंह की झोपडीं में एक महिला सो रही थी और दो भैंस बंधी थी. सोमवार की भोर में अचानक भीषण आग लगने से झोपड़ी में सो रही महिला जलकर राख हो गई, वहीं दोनों भैसों की मौत हो गई. घर के मालिक करण से सिंह ने बताया कि कैसे क्या हुआ उनको समझ नहीं आ रहा है.

इसे भी पढे़ंः-गाजियाबाद: घर में हुआ शार्ट सर्किट, 5 बच्चों सहित 6 की मौत


भोर में आग लगने से गांव में हड़कंप मच गया लोगों ने आग सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जब तक मौके फायर बिग्रेड पहुंचती आग ने विकरालस रुप ले लिया और सब जलाकर राख कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आग लगने के कारणों की तहकीकात के साथ ही जान-माल के नुकसान का आकलन किया. बहरहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Intro:जनपद सम्भल के थाना गुन्नौर इलाके के गाँव कादराबाद मे संदिग्ध परिस्थितियों मे झोपडी मे आग लग गयी। आग इतनी विकराल थी कि चंद ही मिनटो मे झोपडी मे सो रही अधेड महिला सहित 2 पशुओं की लील ली। सूचना पर मौके पर पुलिस व फायर बिग्रेड पहुँची और औपचारिकता पूरी की।Body:थाना गुन्नौर इलाके के गाँव कादराबाद मे 4 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान होने पर जहाँ हड्डियों को गलाने वाली ठंड पड रही है वही गाँव मे ही करन सिंह की झोपडीं बनी थी। जिस मे एक वृद्ध महिला सहित पालतू पशु बंधे थे।
भोर होते होते गाँव मे शोर मचा की झोपडी मे आग लग गयी है शोर की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया साथ ही पुलिस व अग्नि शमन दल को भी सूचना दे दी। जब तक मौके पर अग्नि शमन दल पहुंचा तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर झोपडी मे सो रही महिला व 2 पशुओं को बुरी तरह झुलसा कर राख कर दिया। जिससे महिला व 2 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गयी।Conclusion:सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाई और पुलिस ने आग लगने के कारणो की तहकीकात के साथ ही जान- माल के नुकसान का आकलन किया। आग की चपेट मे आकर मरी महिला के शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
बाईट- करण सिंह, परिजन
Last Updated : Dec 30, 2019, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.