संभल/अमरोहाः संभल में बुधवार को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 50000 का इनामी बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में बदमाश की फायरिंग से एक सिपाही भी जख्मी हो गया. वहीं, अमरोहा में रजबपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश घायल हो गया.
संभल पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार को जिले की असमोली थाना पुलिस सैदपुर जसकोली गांव के जंगलों के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी बीच पुलिस को बाइक सवार एक युवक आता दिखाई दिया. पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, जिस पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाब में कार्रवाई की, जिसमें 50000 का इनामी बदमाश रिजवान नाम का बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, एक पुलिसकर्मी मोक्षेंद भी बदमाश की गोली से जख्मी हो गया.
12 से अधिक मामले थे दर्जः पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल बदमाश रिजवान को उपचार के लिए असमोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. संभल, मुरादाबाद और अमरोहा जनपद के विभिन्न थानों में रिजवान के खिलाफ 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह संभल में ट्रैक्टर चोरी सहित कई मामलों में वांछित चल रहा था. वहीं, मुरादाबाद में एक हत्या के मामले में इसके खिलाफ में मामला दर्ज है. बदमाश के पास से एक अवैध शस्त्र और बाइक बरामद किया गया है.
अमरोहा में मुठभेड़ः वहीं, अमरोहा में पुलिस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि रजबपुर थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोकने का इशारा किया गया. लेकिन, वह रूका नहीं भागने लगा. पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश राशिद निवासी बुलंदशहर घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अमरोहा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि राशिद पर 25 हजार का इनाम घोषित था. वह 2 माह पूर्व हुई ज्वैलर से लूट की घटना में वांछित था. उस पर लूट के 25 से ज्यादा मामले दर्ज है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जाएगा. मुठभेड़ में रजबपुर थाना रमेश शेरावत और उनके टीम शामिल रहे हैं. वहीं, सीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ दर्जनों लूट और डकैती के मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस वैधानिक कार्यवाही में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः Murder In Mathura : वृंदावन में युवक की गोली मारकर हत्या, तीन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार