संभल: उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि आज कांग्रेस का नाम लेने वाला कोई नहीं है. देश पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत अच्छे ढंग से चल रहा है और आज मोदी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता. उन्होंने दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी और भाजपा सभी सीटें जीतेगी.
शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी रविवार को संभल में बीजेपी के जिला कार्यालय पर पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचीं. जहां उन्होंने ने कांग्रेस पार्टी को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी का कोई नाम लेने वाला नहीं है, कांग्रेस की स्थिति बहुत खराब है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस यह कहती है कि देश में सब बर्बाद हो गया. तो 2024 कांग्रेस की स्थिति बताएगा क्या बर्बाद हुआ है. गुलाब देवी ने कहा कि हमारा देश विकास और तरक्की के मामले में पहले नंबर पर है.
बीजेपी सरकार में देश तरक्की की राह पर चल रहा है और कोई भी इसकी तुलना नहीं कर सकता. आज कांग्रेस की जो स्थिति है वह सब जानते हैं. गुलाब देवी ने कहा कि कांग्रेस का आज नाम लेने वाला कोई नहीं है आज कांग्रेस की स्थिति कहां से कहां पहुंच गई. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में देश कहां से कहां पहुंच गया है. पीएम मोदी का आज कोई सानी नहीं है उनका कोई मुकाबला नहीं है. मोदी जी आज पूरे देश में अकेले ही लीडर हैं.
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर गुलाब देवी ने दावा किया है कि एक बार फिर केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी और उन्हें पूर्ण बहुमत मिलेगा. यही नहीं उन्होंने दावा किया कि भाजपा सभी सीटें जीतेगी. गुलाब देवी ने शहरों के नाम बदलने और पाठ्यक्रमों में शहीदों को ना के बराबर स्थान दिए जाने के सवाल पर कहा कि शहरों के नाम हमेशा से बदलते चले आए हैं जो भी सरकार आई है वह अपने हिसाब से नाम रखती आई है.
वहीं, उन्होंने शहीदों को पाठ्यक्रम में ना शामिल किए जाने की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार शहीदों को पाठ्यक्रम में शामिल करती रही है. उन्होंने कहा कि जो शहीद पाठ्यक्रमों में शामिल होने से रह गए हैं उन्हें रखा जाएगा. जिससे हमारे बच्चे उन्हें पढ़ें और उनसे सीख कर आगे बढ़े. गौरतलब हो कि शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्मृति ईरानी को गांधी परिवार और राहुल गांधी फोबिया होने के सवाल पर कांग्रेस को घेरा था.
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी सर्वे पर शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का बड़ा बयान, साक्ष्यों को न मानने वालों को मिलेगी कड़ी सजा