संभल: बीजेपी सरकार ने ऐतिहासिक धरोहर के रूप में शामिल दिल्ली के मुगल गार्डन का नाम अमृत उद्यान रख दिया है. इसे लेकर संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा है कि नाम बदलने से ज़ेहन नही बदल सकता. वह आज भी मुगल गार्डन को मुगल गार्डन ही मानते हैं और मानते रहेंगे.
संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत पर मुगलों और तुर्कों की हुकूमत रही है. उन्होंने देश में कई किले बनवाए हैं. सड़कें और ताजमहल बनवाया है. महल और मुगल गार्डन को भी बनाया. ऐसे में इनके नाम बदलने से ज़ेहन तो नही बदल सकता.
बीजेपी पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि नाम बदलने से दिल थोड़े ही बदल जाएगा. दिल तो सभी का एक ही है. बीजेपी नफरत का सबब दे रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ और सिर्फ नफरत फैला रही है. बीजेपी देश में हिंदू मुस्लिम कर रही है. उन्होंने बीजेपी को नसीहत दी कि वह देश में नफरत न फैलाए बल्कि मोहब्बत का पैगाम दे.
एसपी सांसद ने मुगल गार्डन का नाम अमृत उद्यान रखने पर कहा कि नाम बदलने से दिल थोड़े ही बदल जाएंगे. वह आज भी मुगल गार्डन को मुगल गार्डन ही मानते हैं. एसपी सांसद डॉ. बर्क ने अखिलेश यादव के उस बयान का समर्थन किया जिसमे सपा मुखिया ने कहा था कि बीजेपी दलितों और पिछड़ों को शूद्र मानती है. अखिलेश यादव ने कुछ भी गलत नहीं कहा. अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य की लड़ाई को सही मानते हैं. सोमवार को संभल सदर तहसील पर बरेली स्नातक एमएलसी चुनाव के मतदान के दौरान उन्होंने जहां बीजेपी पर जमकर निशाना साधा तो वहीं उन्होंने दावा किया कि एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी जीतेगी. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर आरोप भी लगाया कि बीजेपी के लोग जगह-जगह मतदान के दौरान रुकावट डाल रहे हैं. वोट डालने का अधिकार सभी को है और सभी लोग अपने मत का प्रयोग भी करें.
ये भी पढ़ेंः UP MLC Election 2023: मुरादाबाद में सपा-बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े, संभल में पुलिस और मतदाता में झड़प