ETV Bharat / state

सीएम योगी के माफिया को मिट्टी में मिला देंगे बयान पर डॉ शफीकुर्रहमान बर्क को एतराज, कहा ये..

संभल में समाजवादी पार्टी से सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने संसद में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा माफियाओं पर दिए गए बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के शब्द असंसदीय हैं.

etv bharat
डॉ शफीकुर्रहमान बर्क
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 9:01 PM IST

सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क

संभलः समाजवादी पार्टी से सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने सीएम योगी के 'माफिया को मिट्टी में मिला देंगे' वाले बयान पर आपत्ति दर्ज की है. उन्होंने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के शब्द असंसदीय (अनपार्लियामेंट्री) है, जो पूरी तरह से गलत है. अल्फाज संसदीय (पार्लियामेंट्री) होने चाहिए. इस तरह तो कोई भी नहीं कहता'.

बता दें कि 'प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बयान दिया था कि माफिया को सरकार मिट्टी में मिला देगी. इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी खरी-खरी सुनाई थी. सीएम योगी के इस बयान पर संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क को बुरा लगा है. रविवार को संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने सीएम योगी के शब्दों पर कड़ी अपत्ति दर्ज की है.

उन्होंने कहा कि वैसे तो यह असंसदीय (अनपार्लियामेंट्री) अल्फाज हैं, लेकिन गुरूर और तकब्बुर की बात पढ़े-लिखे आदमी को नहीं कहनी चाहिए. वैसे तो किसी को भी नहीं करनी चाहिए, जिससे गरूर टपकता हो और यह जाहिर होता हो कि हमसे बड़ा कोई नहीं है. अल्फाज जो भी कहे जाएं संसदीय (पार्लियामेंट्री) अल्फाज होने चाहिए. इस तरह से तो कोई भी नहीं कहते कि मिट्टी में मिला देंगे. ठीक है तुम्हारे पास ताकत है ताकत अपनी जगह है, लेकिन हम अपनी जुबान से कोई ऐसी अल्फाज अदा ना करें जो सबका मालिक है उसको बुरा ना लगे.

सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि 'सरकार की आज तक की पॉलिसी से ताल्लुक है. यह माफिया वाले जितने भी लोग हैं कहां कंट्रोल किए जा रहे हैं. सब गड़बड़ हो रहा है. यहां तक कि इतना बड़ा हादसा हो गया अडानी जिससे करोड़ों की जनता परेशान है. एलआईसी वाले भी परेशान हैं और एलआईसी वाले कह रहे हैं कि 50 दिन में 50 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि 'इससे देश का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है. इन माफियाओं को कंट्रोल करने के लिए भी पॉलिसी होनी चाहिए. ऐसी बात नहीं करनी चाहिए. बड़े बड़े माफिया हैं. वह और ज्यादा पनप रहे हैं. गौरतलब हो कि संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयानों को लेकर हमेशा से चर्चाओं में रहते हैं और अब उन्होंने एक बार फिर सीएम योगी पर सवालिया निशान उठाते हुए उनके शब्दों पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है.

पढ़ेंः मातृशक्ति समन्वय सम्मेलन में पहुंची मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, बोली- देश की मातृशक्ति ही राष्ट्र शक्ति है

सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क

संभलः समाजवादी पार्टी से सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने सीएम योगी के 'माफिया को मिट्टी में मिला देंगे' वाले बयान पर आपत्ति दर्ज की है. उन्होंने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के शब्द असंसदीय (अनपार्लियामेंट्री) है, जो पूरी तरह से गलत है. अल्फाज संसदीय (पार्लियामेंट्री) होने चाहिए. इस तरह तो कोई भी नहीं कहता'.

बता दें कि 'प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बयान दिया था कि माफिया को सरकार मिट्टी में मिला देगी. इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी खरी-खरी सुनाई थी. सीएम योगी के इस बयान पर संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क को बुरा लगा है. रविवार को संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने सीएम योगी के शब्दों पर कड़ी अपत्ति दर्ज की है.

उन्होंने कहा कि वैसे तो यह असंसदीय (अनपार्लियामेंट्री) अल्फाज हैं, लेकिन गुरूर और तकब्बुर की बात पढ़े-लिखे आदमी को नहीं कहनी चाहिए. वैसे तो किसी को भी नहीं करनी चाहिए, जिससे गरूर टपकता हो और यह जाहिर होता हो कि हमसे बड़ा कोई नहीं है. अल्फाज जो भी कहे जाएं संसदीय (पार्लियामेंट्री) अल्फाज होने चाहिए. इस तरह से तो कोई भी नहीं कहते कि मिट्टी में मिला देंगे. ठीक है तुम्हारे पास ताकत है ताकत अपनी जगह है, लेकिन हम अपनी जुबान से कोई ऐसी अल्फाज अदा ना करें जो सबका मालिक है उसको बुरा ना लगे.

सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि 'सरकार की आज तक की पॉलिसी से ताल्लुक है. यह माफिया वाले जितने भी लोग हैं कहां कंट्रोल किए जा रहे हैं. सब गड़बड़ हो रहा है. यहां तक कि इतना बड़ा हादसा हो गया अडानी जिससे करोड़ों की जनता परेशान है. एलआईसी वाले भी परेशान हैं और एलआईसी वाले कह रहे हैं कि 50 दिन में 50 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि 'इससे देश का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है. इन माफियाओं को कंट्रोल करने के लिए भी पॉलिसी होनी चाहिए. ऐसी बात नहीं करनी चाहिए. बड़े बड़े माफिया हैं. वह और ज्यादा पनप रहे हैं. गौरतलब हो कि संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयानों को लेकर हमेशा से चर्चाओं में रहते हैं और अब उन्होंने एक बार फिर सीएम योगी पर सवालिया निशान उठाते हुए उनके शब्दों पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है.

पढ़ेंः मातृशक्ति समन्वय सम्मेलन में पहुंची मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, बोली- देश की मातृशक्ति ही राष्ट्र शक्ति है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.