ETV Bharat / state

डॉक्टरों की असंवेदनशीलता, गर्भवती महिला को अस्पताल से निकाला

यूपी के संभल में एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की असंवेदनशीलता सामने आयी है. यहां एक गर्भवती महिला को नाजुक स्थिति में अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया. मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पत्रकार की गर्भवती पत्नी को अस्पताल से निकाला
पत्रकार की गर्भवती पत्नी को अस्पताल से निकाला
author img

By

Published : May 2, 2021, 3:45 PM IST

संभल : जिले के चंदौसी निवासी एक व्यक्ति की गर्भवती पत्नी को निजी अस्पताल ने गंभीर हालत में अस्पताल से बाहर निकाल दिया. आरोप है कि डॉक्टर व अस्पताल स्टाफ ने पीड़ित से मारपीट भी की. पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला

मामला चंदौसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंसिफ रोड स्थित डॉक्टर कृष्ण अवतार नर्सिंग होम का है. इस नर्सिंग होम का संचालन डॉ. शरद और डॉ. मोनिका अग्रवाल करते हैं. शनिवार को रवि कुमार नाम के एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल की संचालिका डॉ. मोनिका ने रवि से कहा कि पहले पांच हजार रुपये एडवांस जमा कीजिए, इसके बाद नॉर्मल डिलीवरी की जाएगी. रवि ने पांच हजार रुपये जमा करा दिए और बाहर इंतजार करने लगा.

इसे भी पढ़ें : प्रभारी अधिकारी ने किया लखनऊ के अस्पतालों का निरीक्षण, कई जगह खाली मिले बेड

डाॅक्टर पर फोन छीनकर तोड़ने का आरोप

इसके बाद लगभग रात 10.30 बजे रवि ने देखा कि अस्पताल के बाहर एक गर्भवती महिला सड़क पर टहल रही है. उस महिला के हाथ में निडिल लगी हुई थी. लगभग एक घंटे से वह महिला लगातार इधर-उधर चक्कर लगा रही थी. तभी वह अचानक सड़क के किनारे गिर गई और चीखने लगी. उसी दौरान महिला ने रोड किनारे नवजात को जन्म दे दिया. डॉ. मोनिका और डॉ. शरद अस्पताल के बाहर आए तो रवि ने उनका वीडियो बना लिया. आरोप है कि तभी डॉ. शरद ने अन्य स्टाफ को बुलवाया और रवि पर रिवॉल्वर तान दी. साथ ही उनका फोन भी छीन कर तोड़ दिया.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इतना ही नहीं, पीड़ित के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की गई. इसके बाद डॉ. मोनिका ने असंवेदिनशीलता दिखाते हुए रवि की बीवी को अस्पताल से बाहर निकाल दिया. पत्नी की नाजुक स्थिति को देखते हुए रवि कई अस्पतालों के चक्कर काटता रहा, लेकिन कोई भी एडमिट करने को तैयार नहीं था. आखिरकार चंदौसी में उन्होंने अपनी पत्नी को भर्ती कराया. फिलहाल उनकी पत्नी की हालत स्थिर है. इस संबंध में पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

संभल : जिले के चंदौसी निवासी एक व्यक्ति की गर्भवती पत्नी को निजी अस्पताल ने गंभीर हालत में अस्पताल से बाहर निकाल दिया. आरोप है कि डॉक्टर व अस्पताल स्टाफ ने पीड़ित से मारपीट भी की. पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला

मामला चंदौसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंसिफ रोड स्थित डॉक्टर कृष्ण अवतार नर्सिंग होम का है. इस नर्सिंग होम का संचालन डॉ. शरद और डॉ. मोनिका अग्रवाल करते हैं. शनिवार को रवि कुमार नाम के एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल की संचालिका डॉ. मोनिका ने रवि से कहा कि पहले पांच हजार रुपये एडवांस जमा कीजिए, इसके बाद नॉर्मल डिलीवरी की जाएगी. रवि ने पांच हजार रुपये जमा करा दिए और बाहर इंतजार करने लगा.

इसे भी पढ़ें : प्रभारी अधिकारी ने किया लखनऊ के अस्पतालों का निरीक्षण, कई जगह खाली मिले बेड

डाॅक्टर पर फोन छीनकर तोड़ने का आरोप

इसके बाद लगभग रात 10.30 बजे रवि ने देखा कि अस्पताल के बाहर एक गर्भवती महिला सड़क पर टहल रही है. उस महिला के हाथ में निडिल लगी हुई थी. लगभग एक घंटे से वह महिला लगातार इधर-उधर चक्कर लगा रही थी. तभी वह अचानक सड़क के किनारे गिर गई और चीखने लगी. उसी दौरान महिला ने रोड किनारे नवजात को जन्म दे दिया. डॉ. मोनिका और डॉ. शरद अस्पताल के बाहर आए तो रवि ने उनका वीडियो बना लिया. आरोप है कि तभी डॉ. शरद ने अन्य स्टाफ को बुलवाया और रवि पर रिवॉल्वर तान दी. साथ ही उनका फोन भी छीन कर तोड़ दिया.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इतना ही नहीं, पीड़ित के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की गई. इसके बाद डॉ. मोनिका ने असंवेदिनशीलता दिखाते हुए रवि की बीवी को अस्पताल से बाहर निकाल दिया. पत्नी की नाजुक स्थिति को देखते हुए रवि कई अस्पतालों के चक्कर काटता रहा, लेकिन कोई भी एडमिट करने को तैयार नहीं था. आखिरकार चंदौसी में उन्होंने अपनी पत्नी को भर्ती कराया. फिलहाल उनकी पत्नी की हालत स्थिर है. इस संबंध में पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.