ETV Bharat / state

संभल में घर पर सो रहे दो ग्रामीणों को मारी गोली, दोनों की मौत - संभल की खबरें

संभल में घर पर सो रहे दो ग्रामीणों को दबंगों ने गोली मार दी. इसमें से एक ग्रामीण की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ETV BHARAT
ETV BHARAT
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 1:09 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 1:17 PM IST

संभल: यूपी के संभल जिले के एक गांव में दबंगों ने घेर में सो रहे दो लोगों पर गोलियां बरसा दी. वारदात को अंजाम देकर दबंग मौके से फरार हो गए. गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पूरा मामला पुरानी रंजिश को लेकर बताया जा रहा है. दूसरे घायल उमेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. घायल उमेश की मौत की अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने पुष्टि की है.

यह घटना जुनावई थाना के गांव लावर की है, जहां बीती रात गांव के ही प्रताप और उमेश घर पर सोए हुए थे. बताते हैं कि करीब दो बजे दबंगों ने घर पर सो रहे दोनों लोगों पर गोलियां बरसा दी. इस घटना में प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उमेश की हालत गंभीर है. गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण और परिजन दौड़ पड़े. वहीं, वारदात को अंजाम देकर दबंग मौके से फरार हो गए. सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई.

वहीं, एसपी कुलदीप सिंह गुनावत भी घटनास्थल पर आ पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल उमेश को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया.

एसपी कुलदीप सिंह गुनावत के अनुसार पूरे मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक आरोपी जयपाल को हिरासत में लिया है. पुलिस तीन अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

संभल: यूपी के संभल जिले के एक गांव में दबंगों ने घेर में सो रहे दो लोगों पर गोलियां बरसा दी. वारदात को अंजाम देकर दबंग मौके से फरार हो गए. गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पूरा मामला पुरानी रंजिश को लेकर बताया जा रहा है. दूसरे घायल उमेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. घायल उमेश की मौत की अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने पुष्टि की है.

यह घटना जुनावई थाना के गांव लावर की है, जहां बीती रात गांव के ही प्रताप और उमेश घर पर सोए हुए थे. बताते हैं कि करीब दो बजे दबंगों ने घर पर सो रहे दोनों लोगों पर गोलियां बरसा दी. इस घटना में प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उमेश की हालत गंभीर है. गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण और परिजन दौड़ पड़े. वहीं, वारदात को अंजाम देकर दबंग मौके से फरार हो गए. सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई.

वहीं, एसपी कुलदीप सिंह गुनावत भी घटनास्थल पर आ पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल उमेश को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया.

एसपी कुलदीप सिंह गुनावत के अनुसार पूरे मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक आरोपी जयपाल को हिरासत में लिया है. पुलिस तीन अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढे़ंः Watch Video : यूपी के इस जिले में गदर-2 फिल्म देखने गया युवक चलते-चलते गिरा, हार्ट अटैक से मौत

ये भी पढ़ेंः मदुरै ट्रेन हादसे के पीड़ितों का दर्द, कहा- बोगी में भरा था धुआं, भागने की कोशिश की तो गेट भी बंद मिला

Last Updated : Aug 28, 2023, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.