ETV Bharat / state

संभल में पानी से भरे गड्डे में डूबने से दो भाइयों की मौत - संभल की न्यूज

संभल में पानी से भरे गड्डे में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 12:03 PM IST

संभल: संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके के गांव में बरसात के पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबकर दो मासूम भाइयों की मौत हो गई. दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.


पूरा मामला रजपुरा थाना इलाके के गांव सिंघोली पूर्वी का है जहां गांव निवासी मुनव्वर अली का 10 वर्षीय बेटा आसिफ और उनके भाई मोहम्मद इस्लाम के 8 वर्षीय बेटे सादिक की पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई.

चचेरे तहेरे भाइयों की मौत बीते शुक्रवार को हुई. मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि उनका बेटा सादिक गांव के ही निजी स्कूलों में कक्षा 2 का छात्र था जब कि उसके बड़े भाई मुनव्वर दिल्ली में रहते हैं. चार दिन पूर्व उनका पूरा परिवार गांव आया था. घटना वाले दिन दोपहर के वक्त आसिफ और सादिक घर से जुमे की नमाज अदा करने की बात कहकर निकले थे. दोनों शाम तक घर नहीं पहुंचे. इसके बाद परिजनों को चिंता सताई. दोनों भाइयों की तलाश शुरू हुई इसी बीच जानकारी मिली कि दोनों भाइयों के शव गांव में ही गहरे पानी से भरे गड्ढे में उतरा रहे हैं. जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे जबकि गांव के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए.

आनन फानन में दोनों भाइयों के शवों को बाहर निकाला गया. दोनों भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. देर रात दोनों भाइयों के शवों को घर लाया गया. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के अनुसार गांव के नजदीक खेत से मिट्टी उठाई गई थी जिससे गहरा गड्ढा हो गया था. गड्ढे में बरसात का पानी भर गया था.

बताते हैं कि इसी पानी से भरे गड्ढे में दोनों भाई नहाने के लिए उतर गए थे. संभावना जताई जा रही है कि गहराई अधिक होने की वजह से दोनों भाइयों की डूबकर मौत हो गई. हालांकि परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी. वहीं, रजपुरा थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो भाइयों की मौत की जानकारी मिली है. परिजनों की ओर से न ही किसी प्रकार की सूचना दी गई है और न ही तहरीर प्राप्त हुई है. अगर इस मामले में कोई तहरीर मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल दो भाइयों की मौत से परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है. गौरतलब हो कि संभल जिले में खनन माफियाओं का बोलबाला है. खनन विभाग की सांठगांठ से धड़ल्ले से जिले में खनन हो रहा है और लोगों की जान जा रही है.

ये भी पढ़ेंः संभल में घर पर सो रहे दो ग्रामीणों को मारी गोली, दोनों की मौत

ये भी पढे़ंः संभल में खेत की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या

संभल: संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके के गांव में बरसात के पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबकर दो मासूम भाइयों की मौत हो गई. दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.


पूरा मामला रजपुरा थाना इलाके के गांव सिंघोली पूर्वी का है जहां गांव निवासी मुनव्वर अली का 10 वर्षीय बेटा आसिफ और उनके भाई मोहम्मद इस्लाम के 8 वर्षीय बेटे सादिक की पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई.

चचेरे तहेरे भाइयों की मौत बीते शुक्रवार को हुई. मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि उनका बेटा सादिक गांव के ही निजी स्कूलों में कक्षा 2 का छात्र था जब कि उसके बड़े भाई मुनव्वर दिल्ली में रहते हैं. चार दिन पूर्व उनका पूरा परिवार गांव आया था. घटना वाले दिन दोपहर के वक्त आसिफ और सादिक घर से जुमे की नमाज अदा करने की बात कहकर निकले थे. दोनों शाम तक घर नहीं पहुंचे. इसके बाद परिजनों को चिंता सताई. दोनों भाइयों की तलाश शुरू हुई इसी बीच जानकारी मिली कि दोनों भाइयों के शव गांव में ही गहरे पानी से भरे गड्ढे में उतरा रहे हैं. जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे जबकि गांव के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए.

आनन फानन में दोनों भाइयों के शवों को बाहर निकाला गया. दोनों भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. देर रात दोनों भाइयों के शवों को घर लाया गया. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के अनुसार गांव के नजदीक खेत से मिट्टी उठाई गई थी जिससे गहरा गड्ढा हो गया था. गड्ढे में बरसात का पानी भर गया था.

बताते हैं कि इसी पानी से भरे गड्ढे में दोनों भाई नहाने के लिए उतर गए थे. संभावना जताई जा रही है कि गहराई अधिक होने की वजह से दोनों भाइयों की डूबकर मौत हो गई. हालांकि परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी. वहीं, रजपुरा थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो भाइयों की मौत की जानकारी मिली है. परिजनों की ओर से न ही किसी प्रकार की सूचना दी गई है और न ही तहरीर प्राप्त हुई है. अगर इस मामले में कोई तहरीर मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल दो भाइयों की मौत से परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है. गौरतलब हो कि संभल जिले में खनन माफियाओं का बोलबाला है. खनन विभाग की सांठगांठ से धड़ल्ले से जिले में खनन हो रहा है और लोगों की जान जा रही है.

ये भी पढ़ेंः संभल में घर पर सो रहे दो ग्रामीणों को मारी गोली, दोनों की मौत

ये भी पढे़ंः संभल में खेत की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.