ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर प्रेमी ने खींची अश्लील फोटो, वायरल की धमकी पर प्रेमिका ने की आत्महत्या - ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती

संभल में एक युवक ने 12वीं पास युवती को शादी का झांसा देकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें फोन में खींच ली. इसके बाद युवती को ब्लैकमेल करने लगा. इस बात से परेशान युवती ने आत्महत्या कर ली.

boyfriend blackmail girlfriend commits suicide
boyfriend blackmail girlfriend commits suicide
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 9:00 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 10:48 PM IST

संभल: सदर कोतवाली इलाके के एक गांव में ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने कीटनाशक पदार्थ खा लिया. जहां संभल जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की सोमवार को मौत हो गई. युवती के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.



सदर कोतवाली इलाके से सटे एक गांव की रहने वाली इंटर पास युवती का पड़ोस के ही रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर युवती की आपत्तिजनक फोटो अपने मोबाइल फोन में खींच ली. इसके बाद फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. युवक के ब्लैकमेल से परेशान युवती ने घर में रखा कीटनाशक पदार्थ 15 जुलाई को खा लिया था. आनन-फानन में परिजनों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान सोमवार को युवती की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक के परिजनों को इस बारे में जानकारी दी गई. इस बात से नाराज युवक के परिजनों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए धमकी दी. युवती की मां ने रोहित, उसके पिता खेम पाल और उसके दादा भूकन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

कोतवाली प्रभारी ओंकार सिंह ने बताया कि कीटनाशक पदार्थ खाने की वजह से एक युवती की मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित समेत नामजद 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

संभल: सदर कोतवाली इलाके के एक गांव में ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने कीटनाशक पदार्थ खा लिया. जहां संभल जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की सोमवार को मौत हो गई. युवती के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.



सदर कोतवाली इलाके से सटे एक गांव की रहने वाली इंटर पास युवती का पड़ोस के ही रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर युवती की आपत्तिजनक फोटो अपने मोबाइल फोन में खींच ली. इसके बाद फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. युवक के ब्लैकमेल से परेशान युवती ने घर में रखा कीटनाशक पदार्थ 15 जुलाई को खा लिया था. आनन-फानन में परिजनों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान सोमवार को युवती की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक के परिजनों को इस बारे में जानकारी दी गई. इस बात से नाराज युवक के परिजनों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए धमकी दी. युवती की मां ने रोहित, उसके पिता खेम पाल और उसके दादा भूकन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

कोतवाली प्रभारी ओंकार सिंह ने बताया कि कीटनाशक पदार्थ खाने की वजह से एक युवती की मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित समेत नामजद 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


यह भी पढ़ें-दबंग पड़ोसी ने किया किशोरी का अपहरण, पिता ने पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार

यह भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड को भाई बताकर घर ले आयी पत्नी, रंगेहाथ पकड़े जाने पर पति को पीटा फिर...

Last Updated : Jul 17, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.