संभल : जनपद में रविवार की रात एक बार फिर पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में गोली लग गई. जबकि एक सिपाही भी गोली लगने से जख्मी हो गया. सभी को इलाज के लिए संभल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है.
-
थाना बनियाठेर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 02 बदमाशों को 01 रास गोवंशीय पशु, पशु वध के उपकरणों, अवैध शस्त्रों व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में #SPSambhal कुलदीप सिंह गुनावत की बाइट ।#UPPolice #GoodWorkUPP#CrackDownSambhal https://t.co/zOi4erSsiS pic.twitter.com/3bdCTduc3E
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">थाना बनियाठेर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 02 बदमाशों को 01 रास गोवंशीय पशु, पशु वध के उपकरणों, अवैध शस्त्रों व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में #SPSambhal कुलदीप सिंह गुनावत की बाइट ।#UPPolice #GoodWorkUPP#CrackDownSambhal https://t.co/zOi4erSsiS pic.twitter.com/3bdCTduc3E
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) November 5, 2023थाना बनियाठेर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 02 बदमाशों को 01 रास गोवंशीय पशु, पशु वध के उपकरणों, अवैध शस्त्रों व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में #SPSambhal कुलदीप सिंह गुनावत की बाइट ।#UPPolice #GoodWorkUPP#CrackDownSambhal https://t.co/zOi4erSsiS pic.twitter.com/3bdCTduc3E
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) November 5, 2023
पुलिस और गोतस्करों के बीच का सनसनीखेज मामला बनियाठेर थाना क्षेत्र का है. रविवार की रात्रि थाना पुलिस गश्त पर निकली थी. पुलिस थाना क्षेत्र के कोकावास पुल के पास खड़ी थी. इसी दौरान एक बाइक से 3 संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिए. पुलिस द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देखते ही तीनों बदमाश बाइक मोड़कर भागने लगे. पुलिस द्वारा पीछा करने पर तीनों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों के पैर में गोली लग गई. जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस गोली बारी में बदमाशों की एक गोली सिपाही को लग गई. सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया.
इस पूरे मामले में एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पुलिस और गौ तस्करों के को बीच कोकावास पुल के पास मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में मुकीम और जुनैद नाम के दो बदमाशों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है. मुकीम गैंगस्टर का आरोपी है. जिस पर 52 मामले दर्ज हैं. जबकि जुनैद पर 14 मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही फरार आरोपी सलीम पर 3 मुकदमें दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से तमंचा भी बरामद किया गया है. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी गोली बारी में घायल हुआ है. सभी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढे़ें- Sambhal Encounter: पशु तस्करों से मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल, 6 गिरफ्तार
यह भी पढे़ें- शराबी बेटे ने मां की पिटाई कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार