ETV Bharat / state

हे मां! पैदा होते ही नवजात बच्चे को नाले में फेंक दिया, लाश उतराने पर जुटी भीड़ - डिलीवरी नवजात लाश

संभल में जन्म लेने के कुछ ही देर बाद एक मां ने नवजात (Sambhal newborn drain corpse) को नाले में फेंक दिया. इससे उसकी मौत हो गई. नाले में लाश उतराने पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पे्
पि्ेप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 6:26 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 7:14 PM IST

संभल में नाले में मिला नवजात.

संभल : मां! मेरा क्या कसूर था जो पैदा होते ही तुमने मुझे मौत दे दी. तुम्हारी गोद में मैं खेलना चाहता था, तुम्हारी अंगुली पकड़कर चलना सीखना चाहता था. आखिर तुम इतनी निष्ठुर कैसे हो गई?. दर्द भरे ये सवाल उस नवजात पर सटीक बैठते हैं, जिसकी मां ने जन्म लेते ही उसे मौत की नींद सुला दी. पैदा होने के कुछ ही देर बाद ही उसे नाले में फेंक दिया.

मामला रजपुरा थाना इलाके के कस्बा गवां का है. सोमवार को लोगों ने नाले में एक नवजात के शव को उतराते देखा. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. वहीं नाले में इस तरह से नवजात का शव मिलने से इलाके में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग इस तरह की शर्मनाक हरकत करने वाले को बद्दुआ दे रहे हैं.

जिले भर में नर्सिंग होम व निजी क्लीनिकों में गर्भपात का अवैध खेल चल रहा है. अक्सर यहां-वहां भ्रूण फेंके आसानी से देखे जा सकते हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी बिन ब्याही मां या अवैध संबंध से गर्भवती हुई महिला ने जन्म के बाद नवजात को नाले में फेंका. रजपुरा थाना प्रभारी अमृतलाल ने बताया कि नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में फिर हर्ष फायरिंग; शादी समारोह में चलाई गोली, 20 साल के युवक की मौत

संभल में नाले में मिला नवजात.

संभल : मां! मेरा क्या कसूर था जो पैदा होते ही तुमने मुझे मौत दे दी. तुम्हारी गोद में मैं खेलना चाहता था, तुम्हारी अंगुली पकड़कर चलना सीखना चाहता था. आखिर तुम इतनी निष्ठुर कैसे हो गई?. दर्द भरे ये सवाल उस नवजात पर सटीक बैठते हैं, जिसकी मां ने जन्म लेते ही उसे मौत की नींद सुला दी. पैदा होने के कुछ ही देर बाद ही उसे नाले में फेंक दिया.

मामला रजपुरा थाना इलाके के कस्बा गवां का है. सोमवार को लोगों ने नाले में एक नवजात के शव को उतराते देखा. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. वहीं नाले में इस तरह से नवजात का शव मिलने से इलाके में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग इस तरह की शर्मनाक हरकत करने वाले को बद्दुआ दे रहे हैं.

जिले भर में नर्सिंग होम व निजी क्लीनिकों में गर्भपात का अवैध खेल चल रहा है. अक्सर यहां-वहां भ्रूण फेंके आसानी से देखे जा सकते हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी बिन ब्याही मां या अवैध संबंध से गर्भवती हुई महिला ने जन्म के बाद नवजात को नाले में फेंका. रजपुरा थाना प्रभारी अमृतलाल ने बताया कि नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में फिर हर्ष फायरिंग; शादी समारोह में चलाई गोली, 20 साल के युवक की मौत

Last Updated : Dec 11, 2023, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.