संभल : जिले में छेड़छाड़ के दो आरोपियों को तालिबानी सजा दी गई. दोनों को बिजली के पोल से बांधकर बुरी तरह पीटा गया. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है. घटना 28 मई की है. इसका वीडियो अब सामने आया है.
मामला हयातनगर थाने के एक गांव का है. हयातनगर थाना प्रभारी कर्मपाल सिंह ने बताया कि 28 मई को रजपुरा थाना इलाके के गांव चंदू नगला निवासी दो युवक हयातनगर थाना इलाके के एक गांव में रिश्तेदारी में आए थे. इस दौरान दोनों ने गांव की एक युवती के साथ छेड़खानी कर दी. युवती ने इसकी शिकायत परिजनों से की तो वे भड़क उठे. उन्होंने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और गांव में ही बिजली के खंभे से बांधकर दोनों की पिटाई कर दी. इस दौरान गांव को लोग तमाशबीन बने रहे.
इस बीच किसी ने खंभे से बांधकर दोनों युवकों की पिटाई का वीडियो बना लिया. इसके बाद इसे वायरल कर दिया. हालांकि बाद में पीड़ित युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया. हयातनगर थाना प्रभारी ने बताया कि छेड़खानी के मामले में आरोपी छत्रपाल निवासी चंदू नगला थाना रजपुरा के खिलाफ 28 मई को मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन इसकी वीडियो अब वायरल हुई है. अगर इस मामले में तहरीर प्राप्त होती है तो उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि जिस तरह से बिजली के खंभे से बांधकर दो युवकों को तालिबानी सजा दी गई, ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर लोग कानून को अपने हाथ में क्यों ले रहे हैं?, क्या उनका पुलिस पर से विश्वास उठ गया है? या फिर अपराधियों को खुद सजा देने का चलन बन गया है.
यह भी पढ़ें : कार का चालान काटने पर चालक और महिलाएं भड़कीं, ट्रैफिक पुलिस के साथ की अभद्रता