संभल: जनपद के रजपुरा थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां इलाके के एक युवक ने दिल्ली निवासी एक महिला को शादी का झांसा देकर दोस्ती की. युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाया. विरोध करने पर उसे वायरल कर दिया. रविवार को महिला की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की.
पूरा मामला रजपुरा थाना इलाके के एक गांव का है. यहां गांव निवासी एक युवक दिल्ली में रहकर ऑटो चलाता था. इसी दौरान युवक ने एक महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाकर दोस्ती कर ली. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इस दौरान युवक ने महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिया. महिला ने बताया कि कुछ दिन बाद युवक उसे दिल्ली से लेकर संभल अपने गांव आया था. यहां घर में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके साथ ही अश्लील वीडियो भी बना लिया. पीड़िता ने बताया कि जब उसने शादी का दबाव बनाई तो युवक ने उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की तहरीर दी है.
इस पूरे मामले में गुन्नौर सीओ आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि एक महिला ने रजपुरा थाने में तहरीर दी है. आरोप है कि इलाके के मानक चंद्र नाम के युवक से उसकी मुलाकात दिल्ली में हुई. दोनों दिल्ली में पति-पत्नी की तरह साथ रहकर काम करते थे. इसी दौरान युवक उसे रजपुरा क्षेत्र के एक गांव में लेकर आया. यहां महिला को छोड़कर युवक फरार हो गया. पीड़ित महिला की तरहीर पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लेगी.
यह भी पढ़ें- फेसबुक पर पहले नाम बदलकर की दोस्ती, शादी के 15 दिन बाद हत्या कर शव को जलाया
यह भी पढ़ें- स्टाफ नर्स के सरकारी आवास से लाखों रुपये की प्राइवेट दवाएं बरामद, एक साल से बंद था कमरा