ETV Bharat / state

संभल में चिता जलाने की जगह को लेकर विवाद, हाईवे पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन

संभल में दो पक्षों में चिता जलाने को लेकर विवाद हो गया. पुलिस शव का अंतिम संस्कार करा मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
चिता जलाने की जगह को लेकर विवाद
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 9:11 PM IST

संभल: जनपद में चिता जलाने को लेकर विवाद हो गया. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन और पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर दूसरी जगह पर चिता जलवाई.

पूरा मामला बहजोई थाना क्षेत्र के पवासा का है. यहां पर बीमारी के चलते 62 वर्षीय रामरतन बाल्मीकि की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने गांव में ही बने भूमि श्मशान घाट पहुंचे. श्मशान घाट पर पानी भरा होने की वजह से परिजनों ने पड़ोस में ही खाली स्थान पर शव रखकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की. इसी बीच भूमि मालिक मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने चिता जलाने का विरोध किया.

जानकारी देते एएसपी

इससे दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हो गई. इसके बाद एक पक्ष ने शव को हाईवे पर रख कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर थाना पुलिस के साथ तहसील प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क पर रखे शव को हटवाया और दूसरी जगह पर शव का अंतिम संस्कार कराया.

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीचंद्र ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:महिला कांस्टेबल बनी लावारिस शव की वारिस, दी मुखाग्नि

संभल: जनपद में चिता जलाने को लेकर विवाद हो गया. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन और पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर दूसरी जगह पर चिता जलवाई.

पूरा मामला बहजोई थाना क्षेत्र के पवासा का है. यहां पर बीमारी के चलते 62 वर्षीय रामरतन बाल्मीकि की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने गांव में ही बने भूमि श्मशान घाट पहुंचे. श्मशान घाट पर पानी भरा होने की वजह से परिजनों ने पड़ोस में ही खाली स्थान पर शव रखकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की. इसी बीच भूमि मालिक मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने चिता जलाने का विरोध किया.

जानकारी देते एएसपी

इससे दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हो गई. इसके बाद एक पक्ष ने शव को हाईवे पर रख कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर थाना पुलिस के साथ तहसील प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क पर रखे शव को हटवाया और दूसरी जगह पर शव का अंतिम संस्कार कराया.

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीचंद्र ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:महिला कांस्टेबल बनी लावारिस शव की वारिस, दी मुखाग्नि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.