ETV Bharat / state

सम्भल: प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने बहन को मारी गोली, हालत गंभीर - सम्भल पुलिस न्यूज

यूपी के सम्भल के थाना बहजोई इलाके मे बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने बहन को गोली मार दी और फरार हो गया. गोली लगने से बहन गम्भीर रूप से घालय हो गई. पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

etv bharat
प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने बहन को मारी गोली.
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 3:33 PM IST

सम्भल: जिले में भाई ने सगी बहन को गोली मार दी है. बहन को गम्भीर हालत में हायर सेन्टर रेफर किया गया है. भाई को अपनी बहन पर किसी युवक के साथ प्रेम संबंधों का शक था. पुलिस आरोपी भाई की तलाश मे जुटी हुई है. थाना जिले के बहजोई इलाके का है.

प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने बहन को मारी गोली.

भाई ने बहन को मारी गोली
बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा अंतर्गत युवक अपनी बहन को संभल जिले के बहजोई थानाक्षेत्र के एक गांव में बड़ी बहन के यहां ले जाने की बात कहकर बाइक से लेकर चला. जैसे ही वह गांव के निकट जंगल में पहुंचा तो अचानक बाइक बंद कर दी. बहन से कहा कि बाइक खराब हो गई है. बाइक सही होने पर बड़ी बहन के घर चलेंगे. बाइक खड़ी करके युवक ने डिक्की से अवैध तमंचा निकाल लिया.

आरोप है कि भाई ने साथ आई बहन पर तमंचे से फायर झोंक दिया. गोली उसके गले में लगी और वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई. बहन को बेहोश होता देख मरा समझकर मौके से बाइक लेकर भाग गया. घायल युवती जैसै-तैसे मेन सड़क तक पहुंची और गिर पड़ी. वहां से गुजर रही पुलिस की 112 पीआरवी ने घायल युवती को अस्पताल मे भर्ती कराया.

घायल युवती का आरोप है कि कुछ समय पहले वह अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ अपने प्रेमी से शादी करने दिल्ली चली गई थी, लेकिन उसे जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो वह अपनी मर्जी से वापस आ गई. इसी से उसका भाई नाराज था और उसकी हत्या करना चाहता था.

इसे भी पढ़ें- पूर्व सपा सांसद अक्षय यादव पहुंचे सम्भल, मृतकों के परिजनों को सौंपे चेक

युवती के बयानों के आधार पर उसके भाई के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है
-आशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी, चंदौसी

सम्भल: जिले में भाई ने सगी बहन को गोली मार दी है. बहन को गम्भीर हालत में हायर सेन्टर रेफर किया गया है. भाई को अपनी बहन पर किसी युवक के साथ प्रेम संबंधों का शक था. पुलिस आरोपी भाई की तलाश मे जुटी हुई है. थाना जिले के बहजोई इलाके का है.

प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने बहन को मारी गोली.

भाई ने बहन को मारी गोली
बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा अंतर्गत युवक अपनी बहन को संभल जिले के बहजोई थानाक्षेत्र के एक गांव में बड़ी बहन के यहां ले जाने की बात कहकर बाइक से लेकर चला. जैसे ही वह गांव के निकट जंगल में पहुंचा तो अचानक बाइक बंद कर दी. बहन से कहा कि बाइक खराब हो गई है. बाइक सही होने पर बड़ी बहन के घर चलेंगे. बाइक खड़ी करके युवक ने डिक्की से अवैध तमंचा निकाल लिया.

आरोप है कि भाई ने साथ आई बहन पर तमंचे से फायर झोंक दिया. गोली उसके गले में लगी और वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई. बहन को बेहोश होता देख मरा समझकर मौके से बाइक लेकर भाग गया. घायल युवती जैसै-तैसे मेन सड़क तक पहुंची और गिर पड़ी. वहां से गुजर रही पुलिस की 112 पीआरवी ने घायल युवती को अस्पताल मे भर्ती कराया.

घायल युवती का आरोप है कि कुछ समय पहले वह अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ अपने प्रेमी से शादी करने दिल्ली चली गई थी, लेकिन उसे जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो वह अपनी मर्जी से वापस आ गई. इसी से उसका भाई नाराज था और उसकी हत्या करना चाहता था.

इसे भी पढ़ें- पूर्व सपा सांसद अक्षय यादव पहुंचे सम्भल, मृतकों के परिजनों को सौंपे चेक

युवती के बयानों के आधार पर उसके भाई के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है
-आशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी, चंदौसी

Intro:जनपद सम्भल के थाना बहजोई इलाके मे बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने ऑनर किलिंग की मंशासे बहन के गोली मार दी और फरार हो गया। गोली लगनेसे गम्भीर रूप से घालय हुई युवतीको पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उसे हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया है।Body:जानकारी के अनुसार जनपद बदांयू थाना फैजगंज बैहटा निवासी मूलचंद मौर्य का बेटा अनिल अपनी सगी बहन को बहजोई थाने कः गाँव बैहटा मे ब्याही बहन के घर घूमाने के बहाने से लेकर आ गया और जैसै ही बैहटा गाँव मे पहुँच वैसै ही उसने अपनी मोटर साईकिल बंद कर दी और बहन चम्पा से।बहना बनाया कि मोटरसाइकिल खराब हो गयी है। चम्पा जैसै ही कुछ दूरी पर पैदल आगे बढी तभी उसके भाई अनिल ने मोटर साईकिल मे टंगे बैग से तमंचा निकाला और अपनी बहन को गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी अनिल मौके से मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया।
घायल युवती जैसै तैसे मेन सडक तक पहुँची और गिर पडी। वहां से गुजर रही पुलिस की 112न पीआरवी ने घायल युवती को अस्पताल मे भर्ती कराने के बाद बहजोई थाना पुलिस को सूचित किया।
घायल युवती का आरोप है कि कुछ समय पहले वह अपने परिजनो की मर्जी के खिलाफ अपने प्रेमी से शादी करने दिल्ली चली गयी थी, लेकिन उसे जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो वह अपनी मर्जी से वापस आ गयी। इसी से उसका भाई नाराज था और उसकी हत्या करना चाहता था।
बाईट- चम्पा, घायल युवती
Conclusion:पुलिस का कहना है कि युवती के बयानो के आधार पर उसके भाई के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
बाइट- आशोक कुमार
पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदौसी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.