ETV Bharat / state

खंडहर में शव मिलने से मचा हड़कंप, शिनाख्त कराने में जुटी संभल पुलिस - खंडहर में मिलाव अज्ञात युवक का शव

संभल में एक युवक का शव खंडहर में मिला है. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है.

खंडहर में मिला शख्स का शव
खंडहर में मिला शख्स का शव
author img

By

Published : May 9, 2023, 5:58 PM IST

संभल: जिले में मंगलवार को एक खंडहर में शव मिला है. शव मिलने की सूचना से आसपास के हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस शव की शिनाख्त कराने की कोशिश में जुटी हुई है.

खंडहर में शव मिलने का पूरा मामला चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के पथरा का है. जहां बंद पड़े ईट भट्ठे के खंडहर में एक युवक का शव मिला है. करीब 25 साल के शख्स का शव मिलने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार खंडहर के पास से गुजर रहे लोगों को जब दुर्गंध आई, तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा. वहां युवक का शव पड़ा हुआ था. इस पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया.

चंदौसी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह पवार ने बताया कि मंगलवार को एक खंडहर में शव मिला है. फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव कई दिन पुराना है जिस वजह से शव से दुर्गंध आ रही थी. उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया शख्स नशेड़ी प्रवृत्ति का लग रहा है. बहरहाल शव की अभी शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है.

वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर युवक की मौत कैसे हुई है. क्या उसको किसी ने यहां लाकर मारा है या फिर किन्हीं और कारणों से उसकी मौत हुई है. पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. उधर युवक का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.

यह भी पढ़ें: जीते जी नहीं हो सके एक तो मौत लगाया गले, बगीचे में मिला प्रेमी युगल की लाश

संभल: जिले में मंगलवार को एक खंडहर में शव मिला है. शव मिलने की सूचना से आसपास के हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस शव की शिनाख्त कराने की कोशिश में जुटी हुई है.

खंडहर में शव मिलने का पूरा मामला चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के पथरा का है. जहां बंद पड़े ईट भट्ठे के खंडहर में एक युवक का शव मिला है. करीब 25 साल के शख्स का शव मिलने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार खंडहर के पास से गुजर रहे लोगों को जब दुर्गंध आई, तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा. वहां युवक का शव पड़ा हुआ था. इस पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया.

चंदौसी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह पवार ने बताया कि मंगलवार को एक खंडहर में शव मिला है. फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव कई दिन पुराना है जिस वजह से शव से दुर्गंध आ रही थी. उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया शख्स नशेड़ी प्रवृत्ति का लग रहा है. बहरहाल शव की अभी शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है.

वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर युवक की मौत कैसे हुई है. क्या उसको किसी ने यहां लाकर मारा है या फिर किन्हीं और कारणों से उसकी मौत हुई है. पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. उधर युवक का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.

यह भी पढ़ें: जीते जी नहीं हो सके एक तो मौत लगाया गले, बगीचे में मिला प्रेमी युगल की लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.