संभल: हाल ही में यूपी सरकार की मंत्री गुलाब देवी ने पीएम मोदी (PM Modi) को भगवान का अवतार बता कर सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, भाजपा के एक और नेता ने शिक्षा मंत्री से दो कदम आगे निकलकर पीएम मोदी को भगवान श्री राम (PM Modi Lord Shri Ram) और सीएम योगी ( CM Yogi as Lord Shri Krishna) को भगवान श्री कृष्ण की उपमा दे डाली. भाजपा के पश्चिमी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने कहा है कि जिस तरह भगवान श्री राम और श्रीकृष्ण ने जनता के लिए काम किया है, ठीक उसी तरह पीएम मोदी और सीएम योगी जनहित में कार्य कर रहे हैं.
बता दें कि इस समय बीजेपी में अपना कद बढ़ाने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी की शान में कसीदे पढ़ने की होड़ सी मच गई है. बीते दिनों जहां योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने पीएम मोदी को साक्षात भगवान का अवतार बताकर सुर्खियां बटोरने का काम किया था. वहीं, बीजेपी के एक और नेता शिक्षा मंत्री गुलाब देवी से दो कदम आगे निकल गए हैं.
इसे भी पढ़े-टिकटों की खरीद फरोख्त का आरोप लगते ही लखनऊ पहुंची अनुप्रिया पटेल, कर रहीं हाई लेवल मीटिंग
भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने पीएम मोदी और सीएम योगी को भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण की संज्ञा दे डाली. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण ने गरीबों के हित में काम किए हैं, ठीक उसी तरह से पीएम मोदी और सीएम योगी यह काम कर रहे हैं. राजेश सिंघल ने अरविंद केजरीवाल के नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फोटो छापने के बयान पर कहा कि अरविंद केजरीवाल को ऐसे समय में राजनीति नहीं करनी चाहिए. नोटों पर महापुरुषों का नाम ही होना चाहिए.
बीजेपी नेता ने शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के पीएम मोदी को भगवान का अवतार बताने वाले बयान का भी समर्थन किया है. अब देखने वाली बात होगी कि जिस तरह से मोदी और सीएम योगी की शान में बीजेपी नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं उनके बयान बीजेपी के लिए कहां तक उचित होंगे. यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
यह भी पढ़े-गाड़ी खड़ी करने को लेकर कोतवाल और विधायक के बेटे के बीच तू तू मैं मैं, देखें Video