संभल: यूपी निकाय चुनाव को लेकर मेरठ के बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल शनिवार को संभल पहुंचे. उन्होंने कहा कि, भारत के मुस्लिम पूरी तरह से हिंदू हैं. सिर्फ पूजा पद्धति बदल जाने से कोई हिंदू मुस्लिम नहीं बन जाएंगे. भारत के मुसलमान घर वापसी करना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है. वहीं, निकाय चुनाव में उन्होंने पूरे प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत का दावा किया.
यूपी निकाय चुनाव को लेकर नगर पालिका परिषद चंदौसी में भाजपा प्रत्याशी प्रियंका शर्मा के समर्थन में प्रचार करने मेरठ बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल पहुंचे. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. साथ ही डोर टू डोर जाकर लोगों से भाजपा प्रत्याशी को वोट करने की अपील भी की. इस दौरान सांसद ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. योगी सरकार में गुंडे, अपराधियों और माफिया से आम जनता पूरी तरह सुरक्षित है. योगी सरकार में जिस तरह से गुंडे माफिया के खिलाफ कार्रवाई हुई है उससे पूरा विपक्ष बौखला गया है. अब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए विपक्ष अतीक का राग अलाप रहा है.
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने योगी सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि योगी सरकार से पूर्व उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल था लेकिन आज यूपी पूरी तरह से खुशहाल है. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ अच्छा काम कर रहे हैं. पीएम मोदी और सीएम योगी प्रत्येक चुनाव को गंभीरता से लेते हैं. इस बार निकाय चुनाव में भी जनता का जुड़ाव बीजेपी के प्रति है. निकाय चुनाव में बिजली-सड़क-पानी के मुद्दे हमेशा से रहते हैं. लेकिन योगी सरकार में जिस तरह से यूपी का विकास हो रहा है. ऐसे में निकाय चुनाव में जनता बीजेपी के साथ पूरी तरह से खड़ी है.
भाजपा सांसद ने देश के मुसलमानों को लेकर कहा कि भारत के मुसलमान पूरी तरह से हिंदू हैं. सिर्फ पूजा पद्धति बदले जाने से हिंदू ,मुसलमान नहीं बन जाएंगे. भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि, अगर मुसलमान हिंदू धर्म में वापसी करना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है. वहीं, निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत का दावा किया है.