संभल: जिले में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस बार संभल में जिला पंचायत अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी का ही होगा. इस दौरान उन्होंने बताया की संभल में 35 वार्ड हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी 11 सीटें जीतकर आई है और एक निर्दलीय सीट भी उन्हीं के साथ है. कुल 12 भारतीय जनता पार्टी के समर्थक चुनाव जीत कर आए हैं. बीजेपी को बहुमत के लिए मात्र 6 लोगों के समर्थन की जरूरत है, लेकिन हमें 12 लोगों का समर्थन प्राप्त है. इसलिए इस बार 100 फीसदी जिला पंचायत अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी का ही होगा और जल्द ही पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी का नाम भी घोषित करेगी.
इसे भी पढ़ें- जिला पंचायत अध्यक्ष की दौड़ः सपा की राह का रोड़ा बन सकते हैं मुलायम के समधी
'समाजवादी पार्टी के राज में जंगलराज'
राजेश सिंघल ने सपा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के यदि अच्छे काम होते तो अखिलेश निश्चित रूप से दोबारा मुख्यमंत्री बनते, लेकिन अखिलेश अब दोबारा मुख्यमंत्री बनने का सपना छोड़ दें. उत्तर प्रदेश में तो सीएम योगी ही दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे. समाजवादी पार्टी के राज में जंगलराज था और भारतीय जनता पार्टी के राज रामराज्य स्थापित हो चुका है. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने कहा कि "हमारी पार्टी को बदनाम करने के लिए लोग अब अफवाह फैलाते हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में बलात्कार, लूट और गोकशी की कितनी घटनाएं होती थी. पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम था. अधिकारी पिटते थे. पुलिस पर हमला होता था, लेकिन योगीराज में सब कुछ ठीक है. जनता भारतीय जनता पार्टी पर पूरा विश्वास कर रही है.