ETV Bharat / state

रफ्तार में बाधा बन रहा 70 साल पुराना पुल, हादसे को दे रहा दावत - news in hindi

संभल जिले के अकरोली के पास आरिल नदी पर बना पुल लगभग 70 साल पुराना है. इस पुल को मरम्मत की आवश्यकता है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे. नेशनल हाईवे का दर्जा प्राप्त पुल इतना संकरा है कि एक साथ दो बड़े वाहनों के गुजरने पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है.

हादसे को दावत दे रहा 150 साल पुराना पुल
हादसे को दावत दे रहा 150 साल पुराना पुल
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 3:44 PM IST

संभल : जिले के अकरोली गांव के पास आरिल नदी पर बना पुल लगभग 70 साल पुराना है. इस पुल की चौड़ाई लगभग 6 मीटर है. यहां के स्थानीय लोग बताते हैं कि पहले इस आरिल नदी पर लकड़ी का पुल हुआ करता था जो 1950 में नदी में पानी के तेज बहाव में बह गया.

ग्रामीणों की सुविधा इसी वर्ष नदी पर पक्के पुल का निर्माण चालू हुआ जो चार साल के भीतर बनकर तैयार हो गया. राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित हुए काफी समय हो गया लेकिन फिर भी पुल की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया.

वर्तमान में यह पुल मुरादाबाद आगरा हाईवे पर आता है. मुरादाबाद आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग बने हुए भी लगभग दो दशक हो गए लेकिन यह पुल आज भी वैसा ही है. न तो इसका चौड़ीकरण किया गया और न ही इसके स्थान पर कोई दूसरा पुल बनाया गया है.

हादसे को दावत दे रहा 150 साल पुराना पुल

यह पुल बस नाम का हाईवे है. हाईवे के हिसाब यह इतना संकरा है कि दो कारें तेज गति से जब आमने-सामने से गुजरती हैं तो दुर्घटना का भय बना रहता है. एक साथ दो बड़े वाहनों का गुजरना तो संभव ही नहीं. ऐसी स्थिति में किसी अनहोनी का खतरा बना रहता है.

चंदौसी से मुरादाबाद के बीच इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह स्पीड ब्रेकर भी बना दिए गए हैं. जो मानकों के विपरीत हैं. पूरे राजमार्ग पर दुर्घटना से बचने के लिए संकेतक भी ठीक से नहीं लगे हैं.

इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरिल के पक्के डिवाइडर ना बनाकर सड़क के बीचो बीच वाइट पट्टी खींची हुई है. कोई डिवाइडर नहीं है. ऐसी स्थिति में नेशनल हाईवे में डिवाइडर का न होना भी हादसों का बड़ा कारण बनता है. ऐसे में इस पुल को मरम्मत की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें-1090 चौराहे के पास तेज रफ्तार गाड़ी का फटा टायर, 1 की मौत 3 घायल


पीडब्ल्यूडी के एक्स ई.एन कृष्णवीर सिंह से बात होने पर उन्होंने बताया कि हम सिर्फ सड़कों का कार्य देखते हैं. सेतु निगम के अधिकारी जनपद मुरादाबाद में बैठते हैं. सेतु निगम के अधिकारियों से जब बात करने की कोशिश की गई तो बात नहीं हो पाई.

संभल : जिले के अकरोली गांव के पास आरिल नदी पर बना पुल लगभग 70 साल पुराना है. इस पुल की चौड़ाई लगभग 6 मीटर है. यहां के स्थानीय लोग बताते हैं कि पहले इस आरिल नदी पर लकड़ी का पुल हुआ करता था जो 1950 में नदी में पानी के तेज बहाव में बह गया.

ग्रामीणों की सुविधा इसी वर्ष नदी पर पक्के पुल का निर्माण चालू हुआ जो चार साल के भीतर बनकर तैयार हो गया. राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित हुए काफी समय हो गया लेकिन फिर भी पुल की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया.

वर्तमान में यह पुल मुरादाबाद आगरा हाईवे पर आता है. मुरादाबाद आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग बने हुए भी लगभग दो दशक हो गए लेकिन यह पुल आज भी वैसा ही है. न तो इसका चौड़ीकरण किया गया और न ही इसके स्थान पर कोई दूसरा पुल बनाया गया है.

हादसे को दावत दे रहा 150 साल पुराना पुल

यह पुल बस नाम का हाईवे है. हाईवे के हिसाब यह इतना संकरा है कि दो कारें तेज गति से जब आमने-सामने से गुजरती हैं तो दुर्घटना का भय बना रहता है. एक साथ दो बड़े वाहनों का गुजरना तो संभव ही नहीं. ऐसी स्थिति में किसी अनहोनी का खतरा बना रहता है.

चंदौसी से मुरादाबाद के बीच इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह स्पीड ब्रेकर भी बना दिए गए हैं. जो मानकों के विपरीत हैं. पूरे राजमार्ग पर दुर्घटना से बचने के लिए संकेतक भी ठीक से नहीं लगे हैं.

इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरिल के पक्के डिवाइडर ना बनाकर सड़क के बीचो बीच वाइट पट्टी खींची हुई है. कोई डिवाइडर नहीं है. ऐसी स्थिति में नेशनल हाईवे में डिवाइडर का न होना भी हादसों का बड़ा कारण बनता है. ऐसे में इस पुल को मरम्मत की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें-1090 चौराहे के पास तेज रफ्तार गाड़ी का फटा टायर, 1 की मौत 3 घायल


पीडब्ल्यूडी के एक्स ई.एन कृष्णवीर सिंह से बात होने पर उन्होंने बताया कि हम सिर्फ सड़कों का कार्य देखते हैं. सेतु निगम के अधिकारी जनपद मुरादाबाद में बैठते हैं. सेतु निगम के अधिकारियों से जब बात करने की कोशिश की गई तो बात नहीं हो पाई.

Last Updated : Aug 13, 2021, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.