ETV Bharat / state

मामूली कहासुनी में युवक की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम - Saharanpur Crime News

सहारनपुर में मामूली कहानसुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान लोहे की रॉड से हमले करने पर एक युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

गंगोह थाना क्षेत्र
गंगोह थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 4:34 PM IST

सहारनपुर: गंगोह थाना क्षेत्र में शनिवार को दो पक्षों में हुई मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में लोहे की रॉड लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल युवक को गंगोह सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया. हायर सेंटर ले जाते वक्त बीच रास्ते में घायल युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं, घटना के बाद हमलावर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही हैं.

जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर शाम गंगोह थाना क्षेत्र के कुंडा कलां गांव निवासी मोबिन (22) पुत्र महबूब की गांव के ही कुछ लोगों के साथ कहासुनी हो गई. मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बड़े झगड़े का रूप ले लिया. दोनों पक्षों में खूब कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई. एक पक्ष ने ट्रैक्टर स्टार्ट करने वाली हत्थी से मोबिन के सिर पर जनलेवा हमला कर दिया. लोहे की रॉड जैसी हत्थी सिर में लगने से मोबिन जमीन पर गिर पड़ा.

मौके पर मौजूद परिजन घायल मोबिन को गंगोह सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन मोबिन को लेकर सहारनपुर जिला अस्पताल के लिए लेकर निकल पड़े, लेकिन जब तक वे अस्पताल पहुंचते बहुत देर हो चुकी थी. मोबिन ने तड़प-तड़प कर बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. झगड़े की सूचना मिलते ही गंगोह थाना पुलिस को दी गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी पक्ष मौके से फरार हो चुका था, जिनकी तलाश में थाना पुलिस दबिश दे रही है.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि गंगोह थाना पुलिस को गांव कुंडा कला में दो पक्षों में झगड़े की सूचना मिली थी. एक पक्ष ने मोबिन नाम के युवक को लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया है. गंभीर रूप से घायल मोबिन को परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया था, जहां से उसको हायर सेंटर रेफर किया गया. इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाते वक्त बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी पक्ष के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपियों की तलाश में थाना पुलिस दबिश दे रही है. जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

पढ़ेंः अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस

सहारनपुर: गंगोह थाना क्षेत्र में शनिवार को दो पक्षों में हुई मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में लोहे की रॉड लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल युवक को गंगोह सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया. हायर सेंटर ले जाते वक्त बीच रास्ते में घायल युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं, घटना के बाद हमलावर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही हैं.

जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर शाम गंगोह थाना क्षेत्र के कुंडा कलां गांव निवासी मोबिन (22) पुत्र महबूब की गांव के ही कुछ लोगों के साथ कहासुनी हो गई. मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बड़े झगड़े का रूप ले लिया. दोनों पक्षों में खूब कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई. एक पक्ष ने ट्रैक्टर स्टार्ट करने वाली हत्थी से मोबिन के सिर पर जनलेवा हमला कर दिया. लोहे की रॉड जैसी हत्थी सिर में लगने से मोबिन जमीन पर गिर पड़ा.

मौके पर मौजूद परिजन घायल मोबिन को गंगोह सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन मोबिन को लेकर सहारनपुर जिला अस्पताल के लिए लेकर निकल पड़े, लेकिन जब तक वे अस्पताल पहुंचते बहुत देर हो चुकी थी. मोबिन ने तड़प-तड़प कर बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. झगड़े की सूचना मिलते ही गंगोह थाना पुलिस को दी गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी पक्ष मौके से फरार हो चुका था, जिनकी तलाश में थाना पुलिस दबिश दे रही है.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि गंगोह थाना पुलिस को गांव कुंडा कला में दो पक्षों में झगड़े की सूचना मिली थी. एक पक्ष ने मोबिन नाम के युवक को लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया है. गंभीर रूप से घायल मोबिन को परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया था, जहां से उसको हायर सेंटर रेफर किया गया. इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाते वक्त बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी पक्ष के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपियों की तलाश में थाना पुलिस दबिश दे रही है. जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

पढ़ेंः अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.