ETV Bharat / state

दलित युवक का फैशन नहीं आया रास तो दबंगों ने कटवा दी दाढ़ी-मूंछ, FIR दर्ज - saharanpur police

सहारनपुर में एक दलित युवक का दाढ़ी और मूंछ रखना, यहां के ठाकुरों को रास नहीं आया. उन्होंने उसकी दाढ़ी और मूंछ जबरन कटवा दी. एसपी देहात अतुल शर्मा ने कहा है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.

beard n mustache forcibly cut in saharanpur
beard n mustache forcibly cut in saharanpur
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 11:36 AM IST

सहारनपुर: मामला 18 जुलाई का है, जब जिले में ठाकुर लड़कों ने जबरन एक दलित युवक की ढाढ़ी मूंछ कटवा दी. युवक मना करता रहा लेकिन दबंग नही माने. बताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पहले भी थाना बड़गांव के शब्बीरपुर में दलित और ठाकुर के बीच विवाद हुआ था.

केस के बारे में बताते एसपी देहात अतुल शर्मा
सहारनपुर के थाना बड़गांव के शिमलाना में एक दलित युवक की दाढ़ी मूंछ रखना, गांव के दबंगों का नागवार गुजरा. दबंग नशे में धुत थे और उन्होंने युवक की दाढ़ी मूंछ कटवाने का फरमान जारी कर दिया. युवक ने उनसे ऐसा न करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी. बल्कि उन्होंने युवक का दाढ़ी और मूंछ कटवाते हुए वीडियो भी बनाया और उसको सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. रजत की तरफ से सात युवकों के खिलाफ तहरीर दी गई थी.थाना बड़गांव के शब्बीरपुर में कुछ वर्ष पहले दलितों और ठाकुरों में रविदास जयंती पर रैली निकलने को लेकर काफी हंगामा हुआ था. जिसके बाद भीम आर्मी चर्चा में आई थी. बड़गांव के शिमलाना में दलित युवक रजत की राजपूत समाज के युवकों नीरज, सत्यम, मोहकम, संदीप गौतम ने नाई से जबरन दाढ़ी-मूंछ कटवा दी. पीड़ित रजत का कहना है कि वह इंसाफ के लिए लड़ेगा. उसने थाने में भी तहरीर दी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले को लेकर पंचायत हुई. लेकिन पंचायत में कोई फैसला नहीं हो पाया. थाना बड़गांव के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. वहीं एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया पीड़ित युवक ने तहरीर दी थी. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सहारनपुर: मामला 18 जुलाई का है, जब जिले में ठाकुर लड़कों ने जबरन एक दलित युवक की ढाढ़ी मूंछ कटवा दी. युवक मना करता रहा लेकिन दबंग नही माने. बताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पहले भी थाना बड़गांव के शब्बीरपुर में दलित और ठाकुर के बीच विवाद हुआ था.

केस के बारे में बताते एसपी देहात अतुल शर्मा
सहारनपुर के थाना बड़गांव के शिमलाना में एक दलित युवक की दाढ़ी मूंछ रखना, गांव के दबंगों का नागवार गुजरा. दबंग नशे में धुत थे और उन्होंने युवक की दाढ़ी मूंछ कटवाने का फरमान जारी कर दिया. युवक ने उनसे ऐसा न करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी. बल्कि उन्होंने युवक का दाढ़ी और मूंछ कटवाते हुए वीडियो भी बनाया और उसको सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. रजत की तरफ से सात युवकों के खिलाफ तहरीर दी गई थी.थाना बड़गांव के शब्बीरपुर में कुछ वर्ष पहले दलितों और ठाकुरों में रविदास जयंती पर रैली निकलने को लेकर काफी हंगामा हुआ था. जिसके बाद भीम आर्मी चर्चा में आई थी. बड़गांव के शिमलाना में दलित युवक रजत की राजपूत समाज के युवकों नीरज, सत्यम, मोहकम, संदीप गौतम ने नाई से जबरन दाढ़ी-मूंछ कटवा दी. पीड़ित रजत का कहना है कि वह इंसाफ के लिए लड़ेगा. उसने थाने में भी तहरीर दी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले को लेकर पंचायत हुई. लेकिन पंचायत में कोई फैसला नहीं हो पाया. थाना बड़गांव के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. वहीं एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया पीड़ित युवक ने तहरीर दी थी. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.