सहारनपुर: मामला 18 जुलाई का है, जब जिले में ठाकुर लड़कों ने जबरन एक दलित युवक की ढाढ़ी मूंछ कटवा दी. युवक मना करता रहा लेकिन दबंग नही माने. बताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पहले भी थाना बड़गांव के शब्बीरपुर में दलित और ठाकुर के बीच विवाद हुआ था.
दलित युवक का फैशन नहीं आया रास तो दबंगों ने कटवा दी दाढ़ी-मूंछ, FIR दर्ज - saharanpur police
सहारनपुर में एक दलित युवक का दाढ़ी और मूंछ रखना, यहां के ठाकुरों को रास नहीं आया. उन्होंने उसकी दाढ़ी और मूंछ जबरन कटवा दी. एसपी देहात अतुल शर्मा ने कहा है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.
![दलित युवक का फैशन नहीं आया रास तो दबंगों ने कटवा दी दाढ़ी-मूंछ, FIR दर्ज beard n mustache forcibly cut in saharanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12545507-thumbnail-3x2-image.jpg?imwidth=3840)
beard n mustache forcibly cut in saharanpur
सहारनपुर: मामला 18 जुलाई का है, जब जिले में ठाकुर लड़कों ने जबरन एक दलित युवक की ढाढ़ी मूंछ कटवा दी. युवक मना करता रहा लेकिन दबंग नही माने. बताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पहले भी थाना बड़गांव के शब्बीरपुर में दलित और ठाकुर के बीच विवाद हुआ था.
केस के बारे में बताते एसपी देहात अतुल शर्मा
केस के बारे में बताते एसपी देहात अतुल शर्मा