सहारनपुर: गंगोह थाना क्षेत्र में एक युवक की शुक्रवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक ने आरोपी की पत्नी के साथ विवाह कर लिया था, तभी से दोनों के बीच आपसी रंजिश होनी बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना थाना गंगोह कोतवाली क्षेत्र के स्लाटर हाउस के पास की है. जानकारी के अनुसार, आरोपी उस्मान की पत्नी ने शाहरुख नाम के युवक से शादी कर ली थी. लिहाजा दोनों के बीच रंजिश कायम थी. शुक्रवार की रात आरोपी उस्मान अपने साथी के साथ अपनी पूर्व पत्नी के घर पहुंचकर उसके पति शाहरुख की ताबड़तोड़ गोलियां से भूनकर हत्या कर दी.
हत्या को अंजाम देकर हत्यारोपी अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छानबीन शुरू कर दी है. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है, जिसके चलते व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी के पति को गोली मारी और फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर किस कारण से व्यक्ति की हत्या कर दी गई है.
डॉ. एस चिन्नप्पा, एसएसपी, सहारनपुर