सहारनपुर: जिले के थाना नकुड़ इलाके में छात्र की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना गुरुवार देर शाम की है. बताया जा रहा है कि सड़क पर रेस लगाने को लेकर युवकों में कहासुनी हुई थी. इस दौरान दबंग युवकों ने 18 वर्षीय दलित छात्र आकाश पर चाकुओं से हमला कर दिया. इस घटना में आकाश की मौत हो गई, जबकि उसका साथी रोशन गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
- रेस लगाने को लेकर युवकों में हुआ विवाद
- विवाद में दबंगों ने दलित युवक की चाकू मारकर हत्या दी
जानकारी के अनुसार, जिले के थाना नकुड़ इलाके के गांव चापरचिड़ी के छात्र पुलिस एवं सेना में भर्ती के लिए सड़क पर दौड़ लगाते हैं. गुरुवार की शाम रेस लगाने के दौरान युवकों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आकाश और उसके साथी रोशन पर दबंग रवीश और उसके मित्र ने चाकुओं से हमला कर दिया. इस घटना में आकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोशन गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया.
चापरचिड़ी गांव के छात्रों के बीच रेस लगाने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद विवाद चल रहा था. गुरुवार की शाम को रवीश और आकाश ने दूसरे छात्रों रोशन और आकाश पर चाकुओं से हमला कर दिया. इस घटना में 18 वर्षीय छात्र आकाश की मौत हो गई, जबकि रोशन घायल हो गया. परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी दबंग युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी देहात