ETV Bharat / state

20 दिन से लापता युवक का तालाब में मिला शव, हत्या की आशंका - saharanpur police

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में 20 दिन से गायब एक युवक का शव बेहट कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक तालाब से बरामद हुआ. मृतक युवक नगर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था. प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है.

young man dead body found from pond
young man dead body found from pond
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 6:13 PM IST

सहारनपुर: जिले में 20 दिन से गायब एक युवक का शव बुधवार को बेहट कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक तालाब से बरामद हुआ. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गई थी.

दरअसल, सहारनपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के नूर बस्ती निवासी 29 वर्षीय शौकत 6 जुलाई से घर से गायब था. 12 जुलाई को शौकत की पत्नी अंजुम ने नगर कोतवाली में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस लापता शौकत की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने मामले में कई लोगों से पूछताछ भी की. साथ ही शौकत की कॉल डिटेल खंगाली तो कुछ अहम सुराग हाथ लगे.

इसे भी पढ़ें:- 'बाल खींचकर और लाठी के दम पर बस में बैठाया था', बाराबंकी हादसा में बच गये लोगों ने बयां किया दर्द

बताया जा रहा है कि पुलिस ने बेहट कस्बे के रहने वाले एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवक ने पुलिस के सामने पूरे मामले का खुलासा कर दिया, जिसके बाद पुलिस युवक को लेकर बेहट कोतवाली क्षेत्र पहुंची. पुलिस ने युवक की निशानदेही पर दयालपुर रोड पर पूर्वी यमुना नहर के किनारे कलसिया की ओर जाने वाले रास्ते पर वन विभाग के तालाब से शौकत का शव बरामद किया. हालांकि तालाब से शव का केवल कंकाल ही बरामद हो सका. पुलिस ने शव के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि प्रेम-प्रसंग में बाधा बनने पर युवक ने शौकत की हत्या कर दी. हालांकि पूरा मामला पुलिस खुलासे के बाद ही सामने आ सकेगा.

सहारनपुर: जिले में 20 दिन से गायब एक युवक का शव बुधवार को बेहट कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक तालाब से बरामद हुआ. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गई थी.

दरअसल, सहारनपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के नूर बस्ती निवासी 29 वर्षीय शौकत 6 जुलाई से घर से गायब था. 12 जुलाई को शौकत की पत्नी अंजुम ने नगर कोतवाली में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस लापता शौकत की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने मामले में कई लोगों से पूछताछ भी की. साथ ही शौकत की कॉल डिटेल खंगाली तो कुछ अहम सुराग हाथ लगे.

इसे भी पढ़ें:- 'बाल खींचकर और लाठी के दम पर बस में बैठाया था', बाराबंकी हादसा में बच गये लोगों ने बयां किया दर्द

बताया जा रहा है कि पुलिस ने बेहट कस्बे के रहने वाले एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवक ने पुलिस के सामने पूरे मामले का खुलासा कर दिया, जिसके बाद पुलिस युवक को लेकर बेहट कोतवाली क्षेत्र पहुंची. पुलिस ने युवक की निशानदेही पर दयालपुर रोड पर पूर्वी यमुना नहर के किनारे कलसिया की ओर जाने वाले रास्ते पर वन विभाग के तालाब से शौकत का शव बरामद किया. हालांकि तालाब से शव का केवल कंकाल ही बरामद हो सका. पुलिस ने शव के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि प्रेम-प्रसंग में बाधा बनने पर युवक ने शौकत की हत्या कर दी. हालांकि पूरा मामला पुलिस खुलासे के बाद ही सामने आ सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.