सहारनपुर: जिले के कलसिया- फतेहपुर मार्ग स्थित खिड़का जुनारदार गांव की घटना हैं. बुधवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. इसके साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हादसे में बाइक सवार महिला की मौत
हादसा बुधवार की सुबह करीब 11 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव खिड़का जुनारदार के पास हुआ. थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव शेरपुर पेलो निवासी सोरण पत्नी जयकुमार अपने बेटे अंकित और ममता पत्नी राजकुमार के साथ बाइक पर सवार होकर थाना फतेहपुर क्षेत्र गांव मुज्जफराबाद में अपनी रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. जैसे ही वह गांव खिड़का जुनारदार के पास पहुंचे इस बीच पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए. हादसे में सोरण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र अंकित और ममता गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.