सहारनपुर: थाना नकुड़ इलाके के गांव कैंडल में सोमवार को एक महिला ने अपने बच्चों के साथ तलाब में छलांग लगा दी. घटना में महिला और उसके बेटे की मौत हो गई. वहीं शोरगुल सुनकर पहुंचे युवकों ने बच्ची को किसी तरह बचा लिया. सूचना पर पहुंची डायल 112 कर्मियों ने महिला और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला गृह क्लेश का बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक कैंडल निवासी प्रवेश की पत्नी सुनीता सोमवार को गृह क्लेश के चलते अपने दो बच्चों को लेकर घर से निकली और 14 साल की बेटी और 8 साल के बेटे के साथ गांव के बाहर स्थित तालाब में छलांग लगा दी. सुनीता को तालाब में कूदते देख वहां से गुजर रही महिला ने शोर मचा दिया, जिसके बाद आसपास के युवक दौड़े और तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सुनीता और बेटे कार्तिक की पानी में दम घुटने से मौत हो गई थी. वहीं बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मृतका के भाई गुरविंदर ने बताया महिला के ससुराल वाले शादी के बाद से ही उसे परेशान करते आ रहे थे. दो दिन पहले भी ससुर और देवर ने उसकी पिटाई भी कर दी थी, जिसके बाद मायके वालों ने पहुंचने के बाद किसी तरह समझा-बुझाकर सुलह कराई थी, लेकिन घर पहुंचते ही मौत की खबर आ गई.
प्रथम दृष्टयता मामला गृह क्लेश का बताया जा रहा है. तालाब में कूदने से महिला और 8 साल के बच्चे की मौत हुई है, जबकि 14 साल की बच्ची को बचा लिया गया है. परिजनों की तहरीर पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी देहात