सहारनपुर: लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. वहीं कई मजूदरों और जरूरतमंदों को खाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सहारनपुर जिले के देवबंद नगर के मंगलौर चौकी स्थित मिश्रा काॅलोनी की महिला रोजाना खाना बनाकर 100 से अधिक लोगों को खिला रही है.
मिश्रा कॉलोनी के एक मंदिर में रहने वाली महिला रेखा शर्मा अपने पति के साथ मिलकर खाना बनाती हैं और जरूरतमंद लोगों के घर पहुंचा रही हैं. रेखा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने आस-पास के भूखे लोगों को खाना खिलाने की अपील की थी. जिसके बाद वो लोगों को खाना खिलान शुरू कर दीं.
उन्होंने अपनी रसोई का नाम अन्नपूर्णा रखा है. उनका कहना है कि पति शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं. जो वेतन मिलता है उसी से रसोई का संचालन किया जा रहा है. हमारी कोशिश है कि लाॅकडाउन के दौरान काम बंद होने से कोई भूखा न रहे. इसलिए जरूरतमंदों को खाना खिलाने का काम किया जा रहा है.