सहारनपुर: जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला ने एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. विधवा महिला ने परिजनों के साथ कोतवाली मामले की शिकायत की. विधवा महिला ने मौहल्ले के ही युवक पर सरेआम छेड़छाड़ और मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
विधवा महिला का कहना है कि आरोपी उसे आते-जाते समय छेड़ता रहता है, जब वह विरोध करती है तो वह मारपीट पर उतारू हो जाता है. पीड़ित महिला ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हेतु न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें:- हिमांचल प्रदेश में युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाला बरेली से गिरफ्तार