सहारनपुर: जिले में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया. जिले में चलने और घूमने वाला रावण रहा आकर्षण का केंद्र बना रहा. रावण दहन के दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. जिले के करीब 34 स्थानों पर रावण का पुतला दहन किया गया. इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा.
घूमने वाला रावण बना आकर्षण का केन्द्र
- विजयदशमी असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है.
- मान्यता है कि भगवान श्रीराम ने दशमी के दिन 10 सिर वाले अधर्मी रावण को मार गिराया था.
- यही नहीं इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर नाम के दानव का वध कर उनके आतंक से देवताओं को मुक्त किया था.
- नवरात्रों के 9 दिनों के बाद दसवें दिन नौ शक्तियों के विजय के उत्सव के रूप में विजयदशमी मनाई जाती है.
- इसी कड़ी में रेलवे मैदान में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला दहन किया गया.
- रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ का पुतला आकर्षण का केंद्र बना रहा.
- इसमें चलने वाला व घूमने वाला रावण बनाया गया था.