सहारनपुर: पंचकूला से देहरादून जाने वाले हाईवे पर टोल प्लाजा बनते ही विवाद शुरू हो गया है. सपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय निवासियों का टोल माफ करने को लेकर हंगामा किया. सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि टोल फ्री नहीं किया गया तो धरना दिया जाएगा.
शाहजहांपुर के समीप शुरू हुआ है टोल प्लाजा
पंचकूला-रुड़की नेशनल हाईवे-344 पर शाहजहांपुर के समीप टोल प्लाजा का शुभारंभ होते ही विवादों में आ गया है. क्षेत्र के लोगों से भी टोल फीस वसूलने की सूचना पर सपा नेता और जिला पंचायत सदस्य संदीप चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोग और ट्रांसपोर्टरो टोल प्लाजा पर पहुंच गए. सभी ने वहां पर हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही टोल अधिकारियों से बात कर क्षेत्रीय लोगों के लिए टोल फ्री करने की मांग की. क्षेत्र के लोगों ने टोल पर पहुंच मौजूद टोल अधिकारियों से बात कर 10 किलोमीटर तक के लोगों के लिए टोल फ्री करने की मांग की.
टोल अधिकारियों ने असमर्थता जताई
सपाइयों की मांग पूरी करने में टोल अधिकारियों ने असमर्थता जताई. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने विरोध जताते हुए कुछ देर के लिए टोल को फ्री कराया. बाद में टोल अधिकारियों के समझाने पर लोग सड़क से हट गए. इस दौरान करीब 10 मिनट तक टोल फ्री रहा. सपा नेता संदीप चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाना चाहिए. इस संबंध में अधिकारियों से मिलकर वार्ता की जाएगी. यदि अधिकारियों से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो हम टोल टैक्स पर धरना देंगे.