ETV Bharat / state

UP MLC ELECTION: सहारनपुर-मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा की वंदना वर्मा ने मारी बाजी

यूपी एमएलसी चुनाव 2022 में सहारनपुर-मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी वंदना वर्मा ने सपा के आरिफ जौला को 3001 मतों से पराजित किया है.

सहारनपुर चुनाव.
सहारनपुर चुनाव.
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 3:35 PM IST

सहारनपुर: यूपी में विधानसभा चुनाव में भाजपा की धमक विधान परिषद चुनाव में भी देखने को मिल रही है. सहारनपुर-मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी वंदना वर्मा ने बाजी मार ली है. वंदना वर्मा ने सपा के आरिफ जौला को 3001 मतों से पराजित किया है. बीजेपी प्रत्याशी की जीत के बाद जहां भाजपा नेताओं में खुशी की लहर है. वहीं कार्यकर्ताओं में भी जश्न का महौल बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें-UP MLC Election में भाजपा का दबदबा, इन सीटों पर हासिल की जीत

आपको बता दें कि सहारनपुर-मुजफ्फरनगर की सीट पर 9 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया हुई थी. इस दौरान यहां कुल 96.69% फीसदी मतदान हुआ. सहारनपुर मंडल में हुए मतदान की मतगणना मंगलवार को जेवी जैन डिग्री कॉलेज में हुई. जिसमें भाजपा प्रत्याशी वंदना वर्मा को 3843 मत मिले. जबकि सपा प्रत्याशी आरिफ को 842 मत ही प्राप्त हुए. वहीं, निर्दलीय सुशील को 11, प्रमोद आर्य को 18 और जाहिद को 6 वोट मिले है. इसके साथ ही 212 मत निरस्त भी हुए. जानकारी के मुताबिक तीनों जनपद के में हुए चुनाव में कुल 4932 मत पड़े थे, जिनमें से 4720 मत वैध पाए गए. चुनाव में भाजपा की वंदना वर्मा ने सपा प्रत्याशी आरिफ जौला को 3001 वोट से पराजित किया है.

सहारनपुर: यूपी में विधानसभा चुनाव में भाजपा की धमक विधान परिषद चुनाव में भी देखने को मिल रही है. सहारनपुर-मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी वंदना वर्मा ने बाजी मार ली है. वंदना वर्मा ने सपा के आरिफ जौला को 3001 मतों से पराजित किया है. बीजेपी प्रत्याशी की जीत के बाद जहां भाजपा नेताओं में खुशी की लहर है. वहीं कार्यकर्ताओं में भी जश्न का महौल बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें-UP MLC Election में भाजपा का दबदबा, इन सीटों पर हासिल की जीत

आपको बता दें कि सहारनपुर-मुजफ्फरनगर की सीट पर 9 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया हुई थी. इस दौरान यहां कुल 96.69% फीसदी मतदान हुआ. सहारनपुर मंडल में हुए मतदान की मतगणना मंगलवार को जेवी जैन डिग्री कॉलेज में हुई. जिसमें भाजपा प्रत्याशी वंदना वर्मा को 3843 मत मिले. जबकि सपा प्रत्याशी आरिफ को 842 मत ही प्राप्त हुए. वहीं, निर्दलीय सुशील को 11, प्रमोद आर्य को 18 और जाहिद को 6 वोट मिले है. इसके साथ ही 212 मत निरस्त भी हुए. जानकारी के मुताबिक तीनों जनपद के में हुए चुनाव में कुल 4932 मत पड़े थे, जिनमें से 4720 मत वैध पाए गए. चुनाव में भाजपा की वंदना वर्मा ने सपा प्रत्याशी आरिफ जौला को 3001 वोट से पराजित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.