ETV Bharat / state

सहारनपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार-दो चकमा देकर फरार - अभिमन्यु मांगलिक एसपी सिटी सहारनपुर

यूपी निकाय चुनाव को लेकर पुलिस एक्शन में है. इसी कड़ी में सहारनपुर पुलिस ने शनिवार को थाना सरसावा क्षेत्र में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई के दौरान अभियुक्त अहसान उर्फ घोड़ा को गिरफ्तार किया है, लेकिन दो बदमाश चकमा देकर भाग निकले.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 9:08 PM IST

सहारनपुर : यूपी में निकाय चुनाव को लेकर पुलिस एक्शन में हैं. शनिवार को पुलिस ने एक बार फिर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बीते शुक्रवार को भी थाना सरसावा क्षेत्र में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था.


प्रेसवार्ता में सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना कोतवाली देहात पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त अहसान उर्फ घोड़ा पुत्र आकिल को गिरफ्तार किया है. इस दौरान कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर गिरफ्तार अभियुक्त के दो साथी मौके से फरार हो गए. फरार अभियुक्तों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. गिरफ्तार अहसान के कब्जे से 38 निर्मित/अर्धनिर्मित शस्त्र व अस्त्र बनाने के उपकरण मय 38 जिंदा व तीन खोखा कारतूस बरामद किए गए है.


गिरफ्तार हुए अहसान ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग आगे अवैध शस्त्र बनाने और बेचने का कारोबार में लिप्त थे. हम शस्त्र बनाने के लिए कच्चा माल कबाड़ी और आसपास के राज्यों से लाते हैं. आरोपी अहसान का कहना है कि निकाय चुनाव की वजह से अवैध असलहों की मांग बढ़ गई है. इसलिए हम लोग भारी मात्रा में असलहे तैयार कर रहे थे. अवैध तमंचे का निर्माण कर आसपास के जनपदों और राज्यों में आपराधिक व्यक्तियों को बेच देते थे. मेरे परिवारजन मेहनत मजदूरी करते हैं. पैसों के लालच में आकर मैंने अपने साथियों के साथ यह काम करने लगा था.

यह भी पढ़ें : लखनऊ: हत्या, लूट रंगदारी का आरोपी माफिया लल्लू यादव गिरफ्तार

सहारनपुर : यूपी में निकाय चुनाव को लेकर पुलिस एक्शन में हैं. शनिवार को पुलिस ने एक बार फिर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बीते शुक्रवार को भी थाना सरसावा क्षेत्र में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था.


प्रेसवार्ता में सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना कोतवाली देहात पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त अहसान उर्फ घोड़ा पुत्र आकिल को गिरफ्तार किया है. इस दौरान कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर गिरफ्तार अभियुक्त के दो साथी मौके से फरार हो गए. फरार अभियुक्तों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. गिरफ्तार अहसान के कब्जे से 38 निर्मित/अर्धनिर्मित शस्त्र व अस्त्र बनाने के उपकरण मय 38 जिंदा व तीन खोखा कारतूस बरामद किए गए है.


गिरफ्तार हुए अहसान ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग आगे अवैध शस्त्र बनाने और बेचने का कारोबार में लिप्त थे. हम शस्त्र बनाने के लिए कच्चा माल कबाड़ी और आसपास के राज्यों से लाते हैं. आरोपी अहसान का कहना है कि निकाय चुनाव की वजह से अवैध असलहों की मांग बढ़ गई है. इसलिए हम लोग भारी मात्रा में असलहे तैयार कर रहे थे. अवैध तमंचे का निर्माण कर आसपास के जनपदों और राज्यों में आपराधिक व्यक्तियों को बेच देते थे. मेरे परिवारजन मेहनत मजदूरी करते हैं. पैसों के लालच में आकर मैंने अपने साथियों के साथ यह काम करने लगा था.

यह भी पढ़ें : लखनऊ: हत्या, लूट रंगदारी का आरोपी माफिया लल्लू यादव गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.