सहारनपुर: एक टीवी न्यूज चैनल के एंकर द्वारा सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के सम्बंध में आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर दारुल उलूम देवबन्द ने रोष जताया है. देवबन्दी विचारधारा के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम ने सरकार से एंकर और सम्बंधित चैनल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
दरअसल एक टीवी न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान एंकर द्वारा सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के सम्बंध में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था. इस बात से देश ही नहीं विदेशों तक में बसने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के लाखों चाहने वाले आहत हुए हैं.
देश के सबसे बड़े सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि टीवी एंकर की इस गुस्ताखी से यह साबित हो गया है कि देश में मदरसों के बाद सम्प्रदायिक ताकतों के निशाने पर खानकाहे और मजार हैं.
उन्होंने कहा कि हजरत अजमेरी सिर्फ हिंदुस्तान के ही नहीं बल्कि पूरे बर्रे सगीर के रूहानी पेशवा हैं. देश-विदेश के लाखों लोग मजहबों से ऊपर उठकर उनसे मोहब्बत करते हैं. टीवी एंकर की गुस्ताखी से उन सबके दिलों को गहरी चोट पहुंची है. दारुल उलूम देवबंद के मीडिया प्रभारी अशरफ उस्मानी ने सख्त नाराजगी जाहिर की. उन्होंने सरकार से एंकर और सम्बंधित चैनल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.