सहारनपुर: फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान के गंगा आरती में शामिल होने पर देवबंदी उलेमाओं ने नाराजगी जताई है. उलेमाओं ने कहा कि गैर इस्लामिक देवी-देवता की पूजा करना इस्लाम के खिलाफ है. उलेमाओं ने सारा अली खान को अल्लाह से तौबा करने की नसीहत दी है. सारा अली खान ने वाराणसी में गंगा आरती में शामिल होकर पूजा-अर्चना की थी.
पढ़ें-कोरोना का खौफ: बायोमेट्रिक सिस्टम के कारण राशन लेने से कतरा रहे उपभोक्ता
उलेमा मुफ्ति असद कासमी ने कहा कि इस्लाम में किसी भी देवी-देवता की पूजा करने की सख्त मनाही है. उन्होंने कहा कि हम सारा अली खान को मश्वरा देते हैं और उनसे यह गुजारिश करते हैं कि अगर वह अपने आपको मुसलमान समझती हैं तो उनको तौबा करनी चाहिए.