सहारनपुर: जिले के कोतवाली बेहट इलाके के गांव जैतपुर कलां निवासी शहजाद अपनी पत्नी रजिया और भाई तनवीर के साथ नौगांवा में शादी में गया था. शाम करीब पांच बजे वे बाइक द्वारा शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वे सुंदरपुर-मिर्जापुर मार्ग पर जसमौर बस स्टैंड के पास पहुंचे तो उनकी बाइक सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गई.
हादसे में 22 वर्षीय रजिया और 14 वर्षीय तनवीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायल को बेहट समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने का प्रयास किया, जिसके बाद ग्रामीण इसका विरोध करने लगे, लेकिन समझाने के बाद मृतकों के परिजन शांत हो गए. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.