सहारनपुर: जिले के बेहट थाना क्षेत्र में बुधवार को शाकंभरी देवी दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से एक मासूम बच्चे और एक महिला की मौत हो गई, जबकि करीब 24 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने घायलों को सीएचसी बेहट में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
थाना सरसावा के गांव कलरी निवासी सुनील ट्रैक्टर ट्रॉली मे अपने परिजनों और रिश्तेदारों, जिनकी संख्या लगभग 150 थी. उनको लेकर शाकुंभरी देवी दर्शन के लिए गए थे. शाम को वह दर्शन कर वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान भागूवाला के पास ट्रेक्टर ट्रॉली सड़क किनारे खाई मे पलट गई. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चार एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी बेहट में भर्ती कराया, जहां 6 वर्षीय अक्षित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं करीब 24 लोग घायल हो गए, जिनमें से 12 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.