सहारनपुरः जिले की बिहारीगढ़ पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 62 फर्जी रायल्टी व एक मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं.
खनन अधिकारी नवीन कुमार दास ने बताया कि शनिवार को लगभग शाम 4ः30 बजे मुखबfर से सूचना मिली कि शेरपुर अड्डे पर दो व्यक्तf फर्जी रायल्टी का कार्य करते हैं. वे दोनों कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं. सूचना मिलते ही खनन निरीक्षक मोहम्मद एजाज, थानाध्यक्ष मनोज चौधरी, वरिष्ठ उप निरीक्षक शिवकुमार, उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल राशिद, कांस्टेबल पंकज कुमार व विशाल शर्मा के साथ मिलकर जैसे ही शेरपुर अड्डे पर पहुंचे.
शेरपुर बस स्टैंड पर पहले से मौजूद दो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगे. उनका पीछाकर पुलिस कर्मियों ने दबोच लिया ओर तलाशी ली. तलाशी लेने पर उनके पास से 62 फर्जी रायल्टी व एक मोबाइल फोन बरामद हुए. पुलिस व खनन विभाग की टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो पकड़े गये दोनों आरोपियों ने अपने नाम सीताराम पुत्र मोहन लाल निवासी ओगल भट्टा सुभाष नगर व इसरार पुत्र जमील अहमद निवासी निवासी ग्राम बचीटी थाना कोतवाली देवबंद बताया.
पढ़ेंः सिद्धार्थनगर में एसओजी ने तीन शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
पकड़े गये दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे यह रायल्टी खेड़ी शिखोपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार निवासी आमिर पुत्र ताहिर से लाकर सप्लायरों को देते थे. आमिर अन्य व्यक्ति हुसैन उर्फ हुसैन निवासी छुटमलपुर से यह फर्जी रायल्टी तैयार कराता था. पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपियों का संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप