सहारनपुर: सहारनपुर थाना सदर बाजार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. चेकिंग के दौरान एथलीट को गोली मारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त सफारी गाड़ी और पिस्टल, कारतूस भी बरामद किए.
क्या है पूरा मामला-
- 6 अगस्त को दोपहर के समय अज्ञात बदमाशों ने यश प्रताप नाम के खिलाड़ी को स्टेडियम में घुसकर गोली मार दी थी.
- वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे जिसके बाद घायल यश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- नाजुक हालत के चलते खिलाड़ी यश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
- घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी.
- गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिए गए.
- पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप में चैटिंग के दौरान उनका यश के साथ विवाद हो गया था.
- इसके बाद गुस्साए युवकों ने 6 अगस्त की सुबह यश प्रताप को गोली मार दी थी.
स्टेडियम में खिलाड़ी यश प्रताप को गोली मारने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में शामिल पांच आरोपी अभी फरार है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके तलाश में जुटी हुई है. आरोपी मोहित पर पहले से ही 307 का मुकदमा थाना नागल में दर्ज है.
दिनेश कुमार प्रभु, एसएसपी