सहारनपुर: लॉकडाउन के कारण देश भर में ट्रेनों के संचालन को रोक दिया गया है. लेकिन अब रेलवे के मेंटिनेंस कर्मचारियों ने रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करना का काम शुरू कर दिया है, ताकि ट्रेन संचालन करने का आदेश मिलते ही ट्रैक पर ट्रेन आसानी से दौड़ सके.
देवबंद के रेलवे स्टेशन पर इंजीनियरिंग और मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारियों ने रेलवे ट्रैक को निरीक्षण और दुरुस्त करना शुरू कर दिया है. ट्रैक कर्मी स्लीपर के पिनों को चेक करने लगे हैं, इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी ट्रैक पर निरीक्षण वाहन दौड़ाकर उसका निरीक्षण कर रहे हैं.
स्टेशन मास्टर तबरेज आलम ने बताया की इंजीनियरिंग और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के अधिकारी और कर्मचारी अपनी-अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं. जिससे ट्रेन संचालन का आदेश मिलते ही ट्रैक पर ट्रेनों को दौड़ाने के लिए हरी झंडी दी जाए.
देवबंद के रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे में तकरीबन 50 से 100 ट्रेनें गुजरती थीं, जिनकी संख्या अब 5 से 10 के बीच रह गई है. वहीं ये ट्रेनें भी जरूरी सामान को पहुंचाने वाली मालगाड़ी हैं. सवारी गाड़ी चलने का आदेश होते ही इस ट्रैक पर फिर लोड बढ़ने वाला है, इसी वजह से समय रहते पूरे ट्रैक की चेकिंग कराई जा रही है.