सहारनपुरः जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन क्लीन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को दूसरे दिन भी सहारनपुर पुलिस को मुठभेड़ के बाद बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गये हैं. जबकि एक बदमाश जंगल में छिप गया. हालांकि पुलिस ने कांबिंग कर फरार बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं जख्मी बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़े गये बदमाशों के पास से चोरी के एक लाख रुपये, नगद, कीमती सामान, देसी तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं. सभी अभियुक्त नेपाल के रहने वाले हैं.
आपको बता दें कि थाना सदर बाजार पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली थी कि 12 अप्रैल को मिशन कंपाउंड में दुर्गेश ग्रोवर के मकान में चोरी की घटना करने वाले अभियुक्त माल सहित नेपाल भागने की फिराक में है. सभी अभियुक्त लुधियाना से अंबाला रोड से आ रहे हैं. मुखबिर की जानकारी पर थानाध्यक्ष सदर बाजार ने एसओजी टीम और थाना प्रभारी सरसावा की मदद से घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि अम्बाला रोड़ पर तीन बदमाश पैदल आते हुए दिखाई दिये. जैसे ही पुलिस की गाड़ी उन बदमाशों के पास पहुंची तो उन्होंने पुलिस पार्टी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और जंगल में गन्ने के खेत में घुस गये. जिसके चलते पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस की गोली लगने से 2 बदमाश घायल होकर गिर पड़े. जबकि एक गन्ने के खेत में छिप गया. जिसे पुलिस ने चारों ओर से घेर कर गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ स्थल से दो तमंचे, भारी संख्या में खोखा और जिंदा कारतूस के साथ एक बैग मिला है. जिसमें कुछ रुपये और अन्य सामान मिले हैं.
इसे भी पढ़ें- बैसाखी के कार्यक्रम में भिड़े दो पक्ष, चली तलवारें
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि पकड़ा गया सामान मिशन कंपाउंड में हुई चोरी की घटना से संबंधित है. घायल बदमाशों के नाम नयन बहादुर और गणेश हैं. वहीं गिरफ्तार बदमाश का नाम मोहन है. सभी नेपाल के निवासी है.