सहारनपुरः जिले के बेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दो गांवों के मंदिरों को निशाना बनाते हुए चोरों ने दानपात्र में रखे हजारों रुपये पार कर दिये. ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि में एक तरफ जहां क्राइम रेट कम हुआ था. वहीं अब अनलॉक 1.0 में छूट मिलने के बाद क्राइम रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला जिले के बेहट कोतवाली क्षेत्र का है, जहां लोदीपुर गांव के रविदास मंदिर और गांव चक खिजरपुर (चको) के शिव मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया.
लोदीपुर के ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने मंदिर के दानपात्र को उखाड़कर उसमें रखे करीब 11 हजार रुपये की चोरी की और दानपत्र फेंककर फरार हो गए. चक खिजरपुर में चोर शिव मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र में रखे करीब 10 हजार रुपये व इन्वर्टर बैटरी की चोरी कर फरार हो गए. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.