ETV Bharat / state

दिल्ली में पकड़े गए आतंकवादियों का देवंबद से भी कनेक्शन

देश की राजधानी नई दिल्ली में पकड़े गए जैश-ए-मोहम्मद के दोनों आतंकियों का देवबंद से भी कनेक्शन रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से पकड़े गए अब्दुल लतीफ व मोहम्मद अशरफ खटाना दोनों आतंकवादी देवबंद में ठहरे थे. वहीं, देवबंद विधायक ने कहा कि आतंकियों को संरक्षण देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

देवबंद विधायक कुवंर बृजेश.
देवबंद विधायक कुवंर बृजेश.
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 2:19 AM IST

सहारनपुर: देश की राजधानी नई दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के दोनों आतंकियों का कनेक्शन देवबंद से भी है. बताया जा रहा है कि दोनों आतंकवादी देवबंद में भी ठहरे थे. इस मामले में बीजेपी विधायक कुंवर बृजेश ने कहा कि आतंकियों को संरक्षण देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा एजेंसियां पता लगा रही हैं कि दोनों आतंकवादी देवबंद आये थे या नहीं.

देवबंद विधायक कुवंर बृजेश.
देवबंद में ठहरे थे दोनों आतंकवादी
राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहे दो आतंवादियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार देर रात गिरफ्तार किया है. दिल्ली से पकड़े गए दोनों जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सहारनपुर के देवबंद से संपर्क में बताए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दिल्ली से पकड़े गए अब्दुल लतीफ व मोहम्मद अशरफ खटाना दोनों आतंकवादी देवबंद में ठहरे थे. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कि दोनों आतंकी देवबंद आए थे और कहा रुके थे. प्रशासन ने भी इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है. आपको बता दें कि पहले भी देवबंद पर आतंकवादियों को संरक्षण देने का आरोप लगा है.

आतंकवादियों को पनाह देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
बीजेपी देवबन्द विधायक कुंवर बृजेश ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार बनी है तब से आतंकवादी जैसी घटनाओं को अंजाम देने से पहले ही हमारी सुरक्षा एजेंसियां उनको दबोच लेती है. दिल्ली से पकड़े गए आतंकियों के देवबंद कनेक्शन की जांच एजेंसी कर रही हैं. आतंकवादी जिस संस्था में भी रुके होंगे या जिसने भी उन्हें पनाह देगी उनके सख्त खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आतंकवादियों को संरक्षण देने वालों को बख्सा नहीं जाएगा.

सहारनपुर: देश की राजधानी नई दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के दोनों आतंकियों का कनेक्शन देवबंद से भी है. बताया जा रहा है कि दोनों आतंकवादी देवबंद में भी ठहरे थे. इस मामले में बीजेपी विधायक कुंवर बृजेश ने कहा कि आतंकियों को संरक्षण देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा एजेंसियां पता लगा रही हैं कि दोनों आतंकवादी देवबंद आये थे या नहीं.

देवबंद विधायक कुवंर बृजेश.
देवबंद में ठहरे थे दोनों आतंकवादी
राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहे दो आतंवादियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार देर रात गिरफ्तार किया है. दिल्ली से पकड़े गए दोनों जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सहारनपुर के देवबंद से संपर्क में बताए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दिल्ली से पकड़े गए अब्दुल लतीफ व मोहम्मद अशरफ खटाना दोनों आतंकवादी देवबंद में ठहरे थे. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कि दोनों आतंकी देवबंद आए थे और कहा रुके थे. प्रशासन ने भी इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है. आपको बता दें कि पहले भी देवबंद पर आतंकवादियों को संरक्षण देने का आरोप लगा है.

आतंकवादियों को पनाह देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
बीजेपी देवबन्द विधायक कुंवर बृजेश ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार बनी है तब से आतंकवादी जैसी घटनाओं को अंजाम देने से पहले ही हमारी सुरक्षा एजेंसियां उनको दबोच लेती है. दिल्ली से पकड़े गए आतंकियों के देवबंद कनेक्शन की जांच एजेंसी कर रही हैं. आतंकवादी जिस संस्था में भी रुके होंगे या जिसने भी उन्हें पनाह देगी उनके सख्त खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आतंकवादियों को संरक्षण देने वालों को बख्सा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.