सहारनपुर: नगर पालिका परिषद देवबंद ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का शुभारंभ किया. पालिका के कर्मचारियों द्वारा नाइट शिफ्ट में विशेष सफाई अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है. यह अभियान 11 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा.
स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ शुभारंभ-
- नगर पालिका परिषद देवबंद ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया.
- नगर पालिका के कर्मचारियों ने विशेष सफाई अभियान चलाकर नगर के अति व्यस्ततम मार्ग सुभाष चौक पर सफाई की.
- जिला कार्यक्रम प्रबधंक रवीश कुमार ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत पूरे भारत वर्ष में 11 सितंबर से हो गयी है.
- यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा.
- इसके अंतर्गत दिन की सफाई के अलावा नगर पालिका कर्मचारी रात में भी सफाई करेंगे.
- इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में रात्रि कैम्पिंग करके सफाई का जायजा लिया जाएगा.