सहारनपुर : बच्चों को मिले स्वच्छ पानी जिसको लेकर बेसिक स्कूलों में लगाए जाएंगे समर्सिबल पंप, विद्यालयों में पीने के पानी की समस्या जल्द होगी दूर और पानी की क्वालिटी भी होगी सही, शिक्षा विभाग ने कई विद्यालयों की सूची बनाकर शासन को भेजी, जल्द ही शिक्षा विभाग इस बजट को जल निगम को भेजेगा,
शुरू हुई तैयारी
सहारनपुर शिक्षा विभाग ने अब बेसिक स्कूलों में सबमर्सिबल पंप लगवाने की तैयारी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि सहारनपुर जनपद में सभी बेसिक स्कूलों में सबमर्सिबल पंप लगवाए जाएंगे, जिससे कि बेसिक स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने पहुंच रहे छात्रों को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल मिल सके.
जल्द सौंपा जाएगा बजट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेसिक स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए समय-समय पर उनके स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न योजनाएं लाई जाती रही हैं ताकि बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा व खाने-पीने की व्यवस्था अच्छी तरह से मिल सके. सहारनपुर बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बार बेसिक स्कूलों में सबमर्सिबल पंप लगवाने के कार्य को तेज कर दिया है, जिससे कि स्कूलों में बच्चों को शुद्ध पानी मिल सके. जनपद के सभी बेसिक स्कूलों में सबमर्सिबल पंप लगवाए जाएंगे. इसकी सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं और अब शिक्षा विभाग इसके लिए बजट जल निगम को सौंपेगा. कोशिश है कि जल्द से जल्द स्कूलों में सबमर्सिबल पंप लगवा दिए जाएं.
मिलेगा स्वच्छ पेयजल
बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग की तरफ से बेसिक स्कूलों में सबमर्सिबल पंप लगवाने का कार्य जल्द किया जाएगा. इससे बेसिक स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्रों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके.